13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिट इंडिया मूवमेंट के तहत विद्यार्थियों ने लगाई दौड़

फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Aug 29, 2019

फिट इंडिया मूवमेंट के तहत विद्यार्थियों ने लगाई दौड़

फिट इंडिया मूवमेंट के तहत विद्यार्थियों ने लगाई दौड़

Fit India Movement : सुमेरपुर . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गुरुवार को शुरू किए गए फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम के तहत सुमेरपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया।
दाकुबेन सरेमल संचेती नर्सिंग महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम फिट इंडिया मूवमेंट के तहत दौड़ का आयोजन रखा गया। प्रधानाचार्या शोभा कुंडगोल ने बताया कि इस अवसर पर जल शक्ति अभियान व स्वच्छ भारत अभियान पखवाडे के तहत महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। उप प्राचार्य इन्दरसिंह राणावत ने विद्यार्थियों को फिट रहने के तरीके व फायदों के बारे में जानकारी दी। साथ ही 2 अक्टूबर को रानी में आयोजित होने वाली मेराथन दौड़ में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। स्वच्छ भारत अभियान के जिला संदर्भ व्यक्ति मनोहरसिंह देवडा ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में एस राजेश, दिग्विजयसिंह देवडा, प्रदीप पुरोहित, सुरेन्द्रसिंह, विमलेश बैरवा, अभिमन्युसिंह, पूरण सिंगारिया, विक्रमकुमार, अजीतसिंह चौहान समेत विद्यार्थी मौजूद थे।

खीमेल.गांव मेंमहावीर विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों ने फिट इंडिया मूवमेंट का जीवंत प्रसारण उत्साह से देखा। व्यवस्थापक फूलचंद गर्ग ने बताया कि विद्यालय में नई दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वस्थ व निरोगी बनाने के लिए फिट इंडिया मूवमेंट का टेलिविजन से प्रसारण विद्यार्थियों को दिखाकर फिटनेस की प्रतिज्ञा दिलाई। इस अवसर पर कालूराम, नारायण लाल, खुशबू सहित विद्यार्थी मौजूद थे। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दादाई मे प्रधानाचार्य राजेशपुरी गोस्वामी की उपस्थिति में फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुनाया व दिखाया गया।