16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Snake Bite : राजस्थान में यहां एक दिन में पांच लोगों को सांपों ने डसा, परिजन सांप डिब्बे में बंद कर अस्पताल पहुंचे

Snake Bite : पाली जिले में मानसून की दस्तक के साथ ही सांपों के डसने की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। रविवार शाम के बाद जिले के अलग-अलग गांवों में पांच लोगों को सांपों ने डस लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

kamlesh sharma

Jun 30, 2025

snake bite

पाली जिले में मानसून की दस्तक के साथ ही सांपों के डसने की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। रविवार शाम के बाद जिले के अलग-अलग गांवों में पांच लोगों को सांपों ने डस लिया।

रानी-जवाली के बीच नादाणा-जोधाणा गांव निवासी कमला देवासी रविवार शाम घर में झाडू लगा रही थी। तभी कोबरा सांप ने उसे डस लिया। वहीं खामल गांव निवासी रिंकू कवर अपने घर में सो रही थी। देर रात दो बजे घर में घुसे सांप ने उसे डस लिया।

यह भी पढ़ें : सांप के डसने से 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत, सांप के काटने पर क्या करें और क्या न करें?

इसी प्रकार सिवास निवासी कपूरदास (63) रविवार रात आठ बजे खेत से घर जाने के लिए स्कूटी पर बैठकर पैर रखा तो स्कूटी पर बैठे सांप ने डस लिया।

इसी प्रकार झूपेलाल निवासी पायल (11) पुत्री रामसिंह अपने घर में खेल रही थी। तभी सांप ने उसे डस लिया। ऐसे ही बासनी जोधराज गांव निवासी प्रदीप (12) पुत्र कूनाराम को घर में सांप ने डस लिया। सभी घायलों को बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया है।