
पाली जिले में मानसून की दस्तक के साथ ही सांपों के डसने की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। रविवार शाम के बाद जिले के अलग-अलग गांवों में पांच लोगों को सांपों ने डस लिया।
रानी-जवाली के बीच नादाणा-जोधाणा गांव निवासी कमला देवासी रविवार शाम घर में झाडू लगा रही थी। तभी कोबरा सांप ने उसे डस लिया। वहीं खामल गांव निवासी रिंकू कवर अपने घर में सो रही थी। देर रात दो बजे घर में घुसे सांप ने उसे डस लिया।
इसी प्रकार सिवास निवासी कपूरदास (63) रविवार रात आठ बजे खेत से घर जाने के लिए स्कूटी पर बैठकर पैर रखा तो स्कूटी पर बैठे सांप ने डस लिया।
इसी प्रकार झूपेलाल निवासी पायल (11) पुत्री रामसिंह अपने घर में खेल रही थी। तभी सांप ने उसे डस लिया। ऐसे ही बासनी जोधराज गांव निवासी प्रदीप (12) पुत्र कूनाराम को घर में सांप ने डस लिया। सभी घायलों को बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया है।
Published on:
30 Jun 2025 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
