
पुणे में मृतकों की निकाली गई शव यात्रा में शामिल लोग
Fire in Hardware Shop in Pune Maharashtra : महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड शहर में बुधवार तड़के एक दुकान में शाॅर्ट सर्किट से लगी आग में राजस्थान के पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के केरला गांव निवासी एक ही परिवार के चार सदस्य जिंदा जल गए। मौत की खबर सुनते ही केरला गांव में मातम छा गया।
इस घटना में चिमनाराम (48) पुत्र वेनाराम सीरवी, उसकी पत्नी नम्रता (40) एवं पुत्र भावेश (15) व सचिन (13) की मौत हुई है। यह परिवार पिछले कई वर्षों से पुणे में रह रहा था। चिमनाराम की वहां हार्डवेयर व इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। यह दुकान उसने वर्ष 2005 में शुरू की थी। पूरा परिवार इसी दुकान के ऊपर बने मकान में रहता था। मंगलवार देर रात दुकान बंद कर परिवार के सदस्य घर में सो गए। रात करीब दो बजे अचानक दुकान में शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई। दमकल टीमों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा परिवार आग की भेंट चढ़ गया। चिमनाराम परिवार के साथ तीर्थयात्रा पर गया था। वहां से मंगलवार को ही यह परिवार अपने घर पुणे लौटा था।
पुणे में ही किया अंतिम संस्कार
सीरवी समाज के लोगों ने बताया कि चारों मृतकों के शव बुरी तरह से जल गए। शव उनके गांव केरला ले जाने की स्थिति नहीं थे। जिसके कारण पुणे में ही उनका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। चारों की एक साथ निकाली गई शव यात्रा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Published on:
30 Aug 2023 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
