27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Watch Video : भीषण आग में जिंदा जल गए राजस्थान के चार लोग, गमगीन माहौल में पुणे में ही किया अंतिम संस्कार

पति, पत्नी और दो पुत्रों की मौत  

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Aug 30, 2023

Watch Video : भीषण आग में जिंदा जल गए राजस्थान के चार लोग, गमगीन माहौल में पुणे में ही किया अंतिम संस्कार

पुणे में मृतकों की निकाली गई शव यात्रा में शामिल लोग

Fire in Hardware Shop in Pune Maharashtra : महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड शहर में बुधवार तड़के एक दुकान में शाॅर्ट सर्किट से लगी आग में राजस्थान के पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के केरला गांव निवासी एक ही परिवार के चार सदस्य जिंदा जल गए। मौत की खबर सुनते ही केरला गांव में मातम छा गया।

इस घटना में चिमनाराम (48) पुत्र वेनाराम सीरवी, उसकी पत्नी नम्रता (40) एवं पुत्र भावेश (15) व सचिन (13) की मौत हुई है। यह परिवार पिछले कई वर्षों से पुणे में रह रहा था। चिमनाराम की वहां हार्डवेयर व इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। यह दुकान उसने वर्ष 2005 में शुरू की थी। पूरा परिवार इसी दुकान के ऊपर बने मकान में रहता था। मंगलवार देर रात दुकान बंद कर परिवार के सदस्य घर में सो गए। रात करीब दो बजे अचानक दुकान में शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई। दमकल टीमों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा परिवार आग की भेंट चढ़ गया। चिमनाराम परिवार के साथ तीर्थयात्रा पर गया था। वहां से मंगलवार को ही यह परिवार अपने घर पुणे लौटा था।

पुणे में ही किया अंतिम संस्कार
सीरवी समाज के लोगों ने बताया कि चारों मृतकों के शव बुरी तरह से जल गए। शव उनके गांव केरला ले जाने की स्थिति नहीं थे। जिसके कारण पुणे में ही उनका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। चारों की एक साथ निकाली गई शव यात्रा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।