12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ganesh Chaturthi 2019 : शहर में सज गए बप्पा के दरबार, सिद्ध पीठ पर उमड़ेगा आस्था का ज्वार

-गणेश चतुर्थी को लेकर तैयारियां जोरों पर Ganesh Chaturthi Festival 2019 : -नागा बाबा बगेची में करेंगे गजानन का अभिषेक

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Aug 31, 2019

Ganesh Chaturthi 2019 : शहर में सज गए बप्पा के दरबार, सिद्ध पीठ पर उमड़ेगा आस्था का ज्वार

Ganesh Chaturthi 2019 : शहर में सज गए बप्पा के दरबार, सिद्ध पीठ पर उमड़ेगा आस्था का ज्वार

पाली। Ganesh Chaturthi Festival 2019 : शिव पुत्र गणेश का जन्मोत्सव मनाने के लिए शहर के साथ जिले में तैयारियां जोरों पर चल रही है। शहर में जगह-जगह बप्पा के दरबार सज रहे है। इस बार पीओपी के बजाय बप्पा के भक्त मिट्टी से निर्मित प्रतिमाओं को अधिक पसंद कर रहे है। जिससे पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचे। इधर, गणेश चतुर्थी पर नागा बाबा बगेची [ Naga baba bagichi ] में दो सितम्बर को वल्लाल गणेश का महंत नारायणगिरी व मुख्य कार्रवारी महंत सुरेश गिरी के सान्निध्य में विशेष पूजन किया जाएगा। भगवान का सुबह अभिषेक करने के बाद 8 बजे से हवन किया जाएगा। जिसकी पूर्णाहुति दोपहर एक बजे होगी। मंदिर के शिखर पर दोपहर बारह बजे ध्वजा चढ़ाई जाएगी। मंदिर में रात को महिला सत्संग मण्डल की ओर से भजन गाकर गजानन की आराधना की जाएगी।

समाज भवनों में बनने लगे लड्डू
गणेश चतुर्थी के समय पर्युषण पर्व [ Paryushan Festival ] के कारण मिठाई विक्रमा प्रतिष्ठान व भट्टियां बंद रखते है। इस कारण अग्रवाल व माहेश्वरी समाज के साथ अन्य समाजों में बूंदी व मोदक के लड्डू बनाए जा रहे है। ये अग्रसेन भवन, सिंधी कॉलोनी स्थित सिंधी धर्मशाला, पाल बालाजी मंदिर के साथ अन्य स्थानों पर बनाए जा रहे है। माहेश्वरी महोत्सव समिति की ओर से गणेश चतुर्थी व ऋषि पंचमी को लेकर सिंधी धर्मशाला में लड्डू बनाए जा रहे है। समिति के विमल मून्दड़ा ने बताया कि कोषाध्यक्ष मनीष बिड़ला के साथ कमलेश मणियार, नवीनत तापडिय़ा, मनीष बागड़ी, पार्षद विनोद मोदी, बालगोपाल राठी, रमेश कोठारी, जुगल मंत्री, राजू भाई सोमानी, धर्मेश पंपलिया, ओम बिड़ला व प्रदीप लोहिया आदि सहयोग कर रहे हैं।

इन मंदिरों में भी करेंगे पूजन
नागा बाबा बगेची के साथ ही बादशाह का झण्डा पर विराजमान रिद्धि-सिद्धि के साथ विराजमान गजानन, सोमनाथ मंदिर के पीछे श्रीमाली समाज के गणेश मंदिर, पुष्करणा समाज के गणेश मंडप, कथा व्यासजी की गली में विराजे गणपति, शाह का चौक स्थित गणपति मंदिर, फतेहपुरिया बाजार के बाहर विराजे शिव पुत्र के साथ ही अन्य मंदिरों में गजानन का पूजन किया जाएगा। इन मंदिरों में आकर्षक सजावट की गई है।