20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PoliceAction : यहां एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, स्वैप मशीन भी बरामद

पुलिस ने 80 से ज्यादा एटीएम कार्ड, स्वैप मशीन सहित एक कार बरामद की है।

2 min read
Google source verification
PoliceAction : यहां एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, स्वैप मशीन भी बरामद

PoliceAction : यहां एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, स्वैप मशीन भी बरामद

कोतवाली थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर हरियाणा के तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 80 से ज्यादा एटीएम कार्ड, स्वैप मशीन सहित एक कार बरामद की है। गिरोह ने पाली सहित पोकरण, रामदेवरा, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, सिरोही, आबूरोड, मण्डार, गुजरात में वारदातों को अंजाम देना कबूला है। कोतवाली पुलिस ने इस वर्ष एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की वारदात करने वाली पांचवें गिरोह का पर्दाफाश किया है।

पाली पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने बताया खारडा निवासी फरीद खान ने 13 सितम्बर को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी थी कि कलक्ट्रेट एसबीआई बैंक के एटीएम में पीछे खड़े अनजान व्यक्ति ने रुपए निकालकर देने के बहाने एटीएम कार्ड लिया और उसी कलर का दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया। उसने एटीएम कार्ड ब्लॉक होना बताया। कुछ समय बाद ही खाते से 50 हजार रुपए निकासी का मैसेज आया। इस पर एएसपी अकलेश शर्मा, सीटी सीओ जितेन्द्रसिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में कोतवाली थानाधिकारी अनिल कुमार के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी कैमरे में फुटेज देखकर संदिग्धों के हुलिए की पहचान की। वही घटना में प्रयुक्त एक कार की पहचान कर आरोपियों की तलाश शुरू की। शनिवार को टीम ने आरोपियों को कोतवाली पुलिस थाने लाई, जहां पर पूछताछ में आरोपियों ने एटीएम बदलकर वारदात करना स्वीकार किया।

कियोस्क में पहले से खड़े रहते थे शातिर
शातिर आरोपी एटीएम कियोस्क में खड़े रहते। जब भी कोई व्यक्ति रुपए निकालने आता तो उसके रुपए निकालने की मदद के बहाने उसका एटीएम ले लेते और उसे उसी कलर का दूसरा कार्ड थमा देते। जब एटीएम कार्ड धारक पिन नम्बर लगाते तो आरोपी पिन नम्बर देख लेते, फिर अन्य जगह पर जाकर शॉपिंग के साथ ही एटीएम से राशि विड्रॉल कर लेते है।

ये चढ़े हत्थे
पुलिस ने दो आरोपी कुलदीप 31 पुत्र शीशपाल सांसी व संजय 46 पुत्र कर्मवीर सांसी निवासी गांव खेड़ी जालम तहसील नारनौद पुलिस थाना नारनौद जिला हिसार हरियाणा को बापर्दा तथा सजीत 24 पुत्र धर्मवीर सांसी निवासी गांव कापरो तहसील नारनीद पुलिस थाना नारनौद जिला हिसार हरियाणा को गिरफ्तार किया है।

पत्रिका अलर्ट... ध्यान रखें, कोई पिन तो नहीं देख रहा
एटीएम से रुपए निकालने के दौरान किसी भी व्यक्ति के सामने अपना पिन नम्बर नहीं डाले। रुपए विड्रॉल करते समय एटीएम कियोस्क के अन्दर कोई दूसरा व्यक्ति नहीं हो, इसका ध्यान रखें। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना एटीएम कार्ड किसी भी मदद के बहाने ना दे तथा अपने एटीएम कार्ड के ऊपर पासवर्ड नहीं लिखे। पुलिस ने भी एटीएम कार्ड धारकों को सजग रहने को कहा है।