
जिले के दस विद्यालयों में करेंगे बेटियों का सम्मान
पाली। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से वर्ष 2020 में आयोजित परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं का सम्मान बसंत पंचमी को किया जाएगा। बालिकाओं को जिले के दस स्कूलों में गार्गी पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इसके साथ ही इन्दिरा गांधी प्रियदर्शनी पुरस्कार के तहत चयनित बालिकाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम सभी ब्लॉक के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालयों में किया जाएगा।
मारवाड़ जंक्शन ब्लॉक में कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मारवाड़ जंक्शन में किया जाएगा। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रवीण जांगिड़ ने बताया कि कक्षा बारहवीं के विज्ञान, वाणिज्य व कला वर्ग की 1248 छात्राओं व कक्षा दसवीं की 1054 छात्राओं को गार्गी पुरस्कार प्रमाण पत्र दिए जाएगे। इसी तरह इन्दिरा गांधी प्रियदर्शनी पुरस्कार में कक्षा दसवीं व बारहवीं की 26 बालिकाओं को बालिया स्कूल पाली में सम्मानित किया जाएगा।
इन स्कूलों में होगा आयोजन
-राजकीय बालिया बालिका उमा विद्यालय पाली
-राजकीय बालिका उमा विद्यालय, रोहट
-राजकीय बालिका उमा विद्यालय, बाली
-राजकीय बालिका उमा विद्यालय, देसूरी
-राजकीय बालिका उमा विद्यालय, जैतारण
-राजकीय बालिका उमा विद्यालय, रायपुर
-राजकीय बालिका उमाा विद्यालय, सुमेरपुर
-राजकीय बालिका उमा विद्यालय, रानी
-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मारवाड़ जंक्शन
-राजकीय उमा विद्यालय, सोजत
Published on:
14 Feb 2021 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
