विधि का कराया ज्ञान, पुरस्कार पाकर खिले चेहरे
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से किया गया आयोजन
पाली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सोमवार को विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में प्राधिकरण सचिव देवेन्द्रसिंह भाटी ने कहा कि विश्व सामाजिक न्याय दिवस सामाजिक न्याय को बढावा देने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने लैगिंक समानता, लैंगिक न्याय के बारे में बताया। विभिन्न सामाजिक कुरीतियों व उनके उन्मूलन के बारे में जानकारी दी। कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, बालिका शिक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, विधिक सेवा प्राधिकरण के विभिन्न आयामों मध्यस्थता, निःशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत आदि के बारे में बताया। इस दौरान विद्यालय के सुभा जोशी, लुबना नसीम, सोनू चौहान, सज्जन कंवर, दीपा मनवानी, इन्द्रजीतसिंह, गौरव बोहरा, प्रदीप नाथ, मही संखेला आदि उपस्थित रहे। इसी तरह नर्सरी में चल रहे इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के श्रमिकों को पैरालीगल वॉलियन्टर मांगीलाल तंवर ने विधिक जानकारी दी।
विद्यार्थियों ने लिखे निबंध
सामाजिक न्याय, संवैधानिक लक्ष्यों में महत्वपूर्ण अभियान के तहत सेन्ट्रल अकेडमी स्कूल में पेटिंग व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पेटिंग प्रतियोगिता में प्रथम माया़, द्वितीय युवराज चौहान, तृतीय प्रियांशी किरण रहे। निबंध प्रतियोगिता में हर्ष गहलोत प्रथम, आदित्य शर्मा द्वितीय व अदिति जैन तृतीय रहे। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।