पाली। राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग व स्कूल शिक्षा विभाग पाली संभाग के तत्वावधान में शिक्षित बचपन सुरक्षित बचपन कार्यशाला बुधवार को अग्रसेन वाटिका में आयोजित की गई। इसमें राज्य बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा कि राज्य में सभी स्थानों पर आयोग समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण कर रहा है। बाल आयोग का कार्य यह है कि किसी के अधिकारों का हनन नहीं हो। इसमें शिक्षकों का बड़ा योगदान है। आयोग सदस्य संगीता गर्ग कहा कि बच्चे अपने गुणों को पहचान कर उन्हें तराशे, फिर अपने कार्य को मूर्तरूप दें। सदस्य साहु मीणा ने कहा कि मां-बाप बच्चों का कभी बुरा नहीं चाहते। आयोग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा ने कहा कि आयोग की ओर से चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो, बाल सप्ताह, शिक्षित बचपन, सुरक्षित बचपन जैसे अभियान चलाए जा रहे है। इनमें बड़ा काम शिक्षा विभाग का है।
दूसरे सत्र में सहायक निदेशक विकास मीणा आदि ने कानूनी पहलुओं के बारे में बताया। इस मौके जिला शिक्षा अधिकारी राहुल राजपुरोहित, प्रकाश सिंगाडिया, सोहन भाटी, तुलसीराम चौहान, बंसत परिहार, किरण बाला सहित पाली, जालोर, सिरोही के शिक्षक व विद्याथीZ मौजूद रहे।