20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : कोरोना पर भारी रही जन आस्था, लोक संस्कृति की महक से सराबोर हुआ पाली

-शीतला माता के दरबार में गेरियों ने नृत्य कर लगाई धोक

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Mar 16, 2020

VIDEO : कोरोना पर भारी रही जन आस्था, लोक संस्कृति की महक से सराबोर हुआ पाली

VIDEO : कोरोना पर भारी रही जन आस्था, लोक संस्कृति की महक से सराबोर हुआ पाली

पाली। कोरोना वारयस के कारण नगर परिषद और प्रशासन के मेला आयोजन से दूर रहने के बावजूद सोमवार को आदर्श नगर स्थित शीतला माता मंदिर पर आस्था का सैलाब उमड़ा। लोक संस्कृति की महक से पूरा शहर सराबोर हो गया। हर कोई खनकते डांडियों और ढोल की थाप पर नाचने पर मजबूर हो गया।

आस्था का आलम यह रहा कि शहर के साथ आस-पास के गांवों से दस हजार से अधिक लोग माता के दरबार में शीश नवाने पहुंचे और रात आठ बजे तक लोक गीतों, भजनों की स्वर लहरियों के साथ ढोल की थाप और थाली की झनकार पर झूमते रहे। माता की चौखट पर शीश नवाने पहुंचे गेरियों का मारवाड़ की लोक परम्परा के अनुसार मेला आयोजक रत्नेश्वर महादेव सेवा समिति ट्रस्ट व शीतला माता स्वागत समिति की ओर से गुड़ की भेली, झण्डा व स्मृति चिन्ह माता की तस्वीर देकर बहुमान किया गया।

लोक गीतों से शुरू हुआ कार्यक्रम
शीतला माता चौक में शाम चार बजे के बाद लोक गीतों की सरगम के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। इसमें रमेश माली एण्ड पार्टी के फाग गायक राकेश प्रजापति के भजन और लोक गीत गाने के साथ रवि बंजारा, श्याम मारवाड़ी व रविन्दनाथ ने भवाई के साथ अन्य नृत्यों की प्रस्तुति देकर शहरवासियों का मन मोह लिया।

पहले आकर रोकी जगह
नगर परिषद व प्रशासन के मेले का आयोजन नहीं करने के बावजूद अपराह्न बाद से शीतला माता चौक और आदर्श नगर स्कूल रोड पर लोगों का आगमन शुरू हो गया। मेले में गेरियों को थिरकता देखने के लिए लोगों ने पहले ही फुटपाथ और घरों की छत पर अपनी जगह तय की। गेरों के आगमन तक तो क्षेत्र में पैर रखने की जगह नहीं रही।

शिवाजी बना युवक रहा आकर्षण का केन्द्र
गेर में एक युवक शिवाजी का स्वांग रचकर आया। जो अतिथियों के साथ शहरवासियों के आकर्षण का केन्द्र रहा। उसके साथ कई लोगों ने सेल्फी ली। इसी तरह ट्रैक्टर में गीतों की सरगम के साथ नृत्य कर रहे युवक-युवतियों ने लोगों का मन मोह लिया। गेर में छतरी लेकर और विभिन्न स्वांग रचकर पहुंचे लोगों के साथ भी शहरवासियों ने सेल्फी ली।

मेलार्थियों ने हाट बाजार में की खरीदारी
मेलार्थियों ने मेले में आते ही सबसे पहले माता को नमन किया। अम्बेकर सर्किल से सूरजपोल व गांधी मूर्ति तक सजे हाट बाजार में खरीदारी की। लोगों ने बच्चों के खिलौने तो महिलाओं ने घरेलू सजावट का सामान खरीदा। व्यंजनों की स्टॉलों पर भी मेलार्थियों की भीड़ लगी रही।

अतिथियों का किया बहुमान
मेले में अतिथि विधायक ज्ञानचंद पारख, भाजपा जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार, नगर परिषद सभापति रेखा भाटी, संत सुरजनदास, नगर परिषद उपाध्यक्ष ललित प्रितमानी, मेला संयोजक पार्षद पुष्पा सोमनानी, पार्षद राकेश भाटी के साथ सभी पार्षद थे। जिनका आयोजक ट्रस्ट व समिति के हरिप्रसाद जिंदल, अशोक अरोड़ा, त्रिलोकप्रसाद जिंदल, रवि मीणा, नरेन्द्रसिंह राजपुरोहित, राजेश बिन्दल, नीलम बंसल, रणजीतसिंह राजपुरोहित, पुखराज शर्मा, बाबूलाल सोनी, हरीश हेड़ा, अम्बालाल सोलंकी, बद्रीप्रसाद जैथलिया, पूर्व पार्षद किशोर सोमनानी, कांतिलाल वैष्णव, पार्षद राधेश्याम, हेमेन्द्र सिंह, विजयशंकर नाग आदि ने मुकुट पहनाकर और माला पहनाकर स्वागत किया।