
Amrit Bharat Station Scheme: इन रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी आधुनिक सुविधाए
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अजमेर मंडल के 10 रेलवे स्टेशनों का रूप बदल जाएगा। इन स्टेशनों का काया कल्प करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को शिलान्यास करेंगे। मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी मंडल के राणा प्रताप नगर, कपासन, डूंगपुर, मावली, सोजत रोड, मारवाड़ जंक्शन, फालना, पिंडवाड़ा, भीलवाड़ा व विजय नगर स्टेशनों का शिलान्यास करेंगे।
इतनी राशि होगी खर्च
मंडल के सभी स्टेशनों पर 183.8 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जिसमे सोजत रोड पर 21.2 करोड़, मारली जंक्शन पर 21 करोड़, राणा प्रताप नगर पर 21.9 करोड़, पिंडवाड़ा पर 19.6 करोड़, डूंगरपुर पर 18.4 करोड़, मारवाड़ जंक्शन पर 17.8 करोड़, फालना पर 17.6 करोड़, कपासन पर 16.4 करोड़, भीलवाड़ा पर 15.7 करोड़ व विजय नगर पर 15.2 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
सोजत रोड स्टेशन पर यह होंगे कार्य
नया स्टेशन भवन, अलग प्रवेश व निकास द्वार के साथ सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास, सभी वाहनों के लिए अलग पार्किंग, यात्रियों को छोड़ने व लेने के लिए पोर्च, प्लेटफॉर्म पर कोच इंडिकेशन बोर्ड, फुड कोर्ट, बेहतर प्रतीक्षा कक्ष, अतिरिक्त प्लेटफार्म शेल्टर, बेहतर फर्नीचर आदि।
मारवाड़ जंक्शन स्टेशन के प्रस्तावित कार्य
अलग प्रवेश व निकास द्वार के साथ सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास, सभी वाहनों के लिए अलग पार्किंग, प्रवेश कक्ष, यात्रियों को छोड़ने व लेने के लिए पोर्च, प्लेटफॉर्म पर कोच इंडिकेशन बोर्ड, वीआइपी कक्ष, लिफ्ट, 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज आदि।
फालना रेलवे स्टेशन के लिए प्रावधान
अलग प्रवेश व निकास द्वार के साथ सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास, सभी वाहनों के लिए अलग पार्किंग, प्रवेश कक्ष, यात्रियों को छोड़ने व लेने के लिए पोर्च, प्लेटफॉर्म पर कोच इंडिकेशन बोर्ड, वीआइपी कक्ष, नया रिटायरिंग कक्ष, लिफ्ट व 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज आदि।
Published on:
05 Aug 2023 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
