22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : आरसी जमा नहीं होने से निजी बस ऑपरेटर परेशान, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

- जबरन टैक्स वसूली के प्रयास का लगाया आरोप

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jun 04, 2020

VIDEO : आरसी जमा नहीं होने से निजी बस ऑपरेटर परेशान, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

VIDEO : आरसी जमा नहीं होने से निजी बस ऑपरेटर परेशान, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

पाली/फालना। गोडवाड़ बस ऑनर्स एसोसिएशन ने कोविड-19 महामारी में यातायात बस व्यवसायियों को विशेष पैकेज देने के साथ बस ऑपरेटरों को नियमानुसार परिलाभ देने सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम अध्यक्ष बहादुरङ्क्षसह खालसा के सान्निध्य में ज्ञापन सौंपा।

गोडवाड़ बस ऑनर्स एसोसिएशन के सचिव नरेन्द्रङ्क्षसह कच्छवाह ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में निजी बस ऑपरेटरों को हानि का सामना करना पड़ रहा है। सरकार उन्हें टैक्स में मिलने वाली छूट का फायदा नहीं दे रही है व न ही डीटीओ उनकी आरसी जमा कर रहे हैं। बस ऑपरेटर छोटे-छोटे मार्गों पर स्टेट केरिज परमिट के अनुसार बसों का संचालन करते हैं। सरकार को लॉकडाउन अवधि में एसआरटी में पूर्ण छूट वर्तमान में यातायात बुरी तरह से प्रभावित होने के कारण 6 माह तक प्रथम तिमाही का 25 प्रतिशत व धीरे-धीरे टैक्स बढ़ाना चाहिए।

लॉकडाउन में खड़ी रही बसों के बीमा अवधि में भी बढ़ोतरी करने व प्रीमियम में छूट देने के लिए पैकेज घोषित किया जाना चाहिए। वाहनों की लाइफ दो साल बढ़ानी चाहिए। ईएमआई में छह माह की छूट देनी चाहिए। दूसरी तरफ अध्यक्ष बहादुरसिंह खालसा ने परिवहन विभाग के जिला परिवहन अधिकारी पर नियमानुसार परमिट जमा नहीं करने व नियम विरुद्ध टैक्स जमा कराने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया।

इनका कहना...
सरकारके दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना करते हुए कार्य किया जा रहा है। मुख्यालय से मिले निर्देशों से सभी बस ऑपरेटरों को अवगत करवा दिया गया है। -राजेन्द्र दवे, जिला परिवहन अधिकारी, पाली