23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

​Education Department: ऐसे स्कूल खोलने से क्या लाभ, जहां पढाने को अध्यापक तक नहीं

पाली, जालोर व सिरोही में 211 राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, स्कूलों में 36 प्रतिशत शिक्षकों के पद रिक्त।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Dec 20, 2023

​Education Department: ऐसे स्कूल खोलने से क्या लाभ, जहां पढाने को अध्यापक तक नहीं

​Education Department: ऐसे स्कूल खोलने से क्या लाभ, जहां पढाने को अध्यापक तक नहीं

सरकार ने अंग्रेजी को बढ़ावा देने व विद्यार्थियों को वैश्विक भाषा सिखाने का ऐसा बीड़ा उठाया कि विद्याथीZ व अभिभावक घनचक्कर बन गए। विद्याथीZ अब ना तो अंग्रेजी ढंग से बोल व लिख पा रहे हैं और ना हिन्दी में उत्तर सही देने में सक्षम हैं। सरकार की ओर से खोले गए राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में ऐसा ही हाल है। पाली, जालोर व सिरोही जिले में खोले गए 211 राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के लिए 1304 शिक्षकों के पद स्वीकृत किए गए। इन सभी पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति अभी तक नहीं हो सकी है। जो शिक्षक लगाए गए है, वे भी हिन्दी माध्यम स्कूलों के है। ऐसे में विद्यार्थियों का शिक्षण प्रभावित हो रहा हैं।

अचयनित शिक्षक पढ़ा रहे
राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाता है। सिरोही जिले के 45 स्कूलों में 103 शिक्षक अचयनित प्रक्रिया के माध्यम से नियुक्त किए गए है। वहीं जालोर के 86 स्कूलों में 150 शिक्षक संविदा पर कार्यरत है। पाली के 80 स्कूलों में 49 अध्यापक संविदा पर लिए गए है। ये सभी शिक्षक एल-1 श्रेणी के है।
पाली में ली थी लिखित परीक्षा
राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में वैसे तो शिक्षकों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाना है, लेकिन पाली में इस बार यह चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया गया था। जिसमें शिक्षकों के 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर उनको नियुक्ति दी गई थी। इससे पहले के शिक्षक साक्षात्कार के माध्यम से या संविदा पर ही लगे हैं।
साक्षात्कार के माध्यम से लगेंगे
अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षकों को साक्षात्कार के माध्यम से लगाया जाता है। जहां चयन प्रक्रिया से नहीं लगाए गए हैं, वहां साक्षात्कार होंगे। वैसे अधिशेष शिक्षकों की सूचना मांगी हुई है। वह प्राप्त होने के बाद नियुक्तियां की जाएगी।
चन्द्रप्रकाश जायसवाल, सीडीइओ, पाली

यह है जिलेवार स्कूलों की िस्थति
पाली जिला
पद-स्वीकृत-कार्यरत-रिक्त
एल 1-295-68-178
वरिष्ठ अध्यापक-127-89-38
व्याख्याता-16-7-9
प्रिंसिपल-21-15-6
सिरोही जिला
पद-स्वीकृत-कार्यरत-रिक्त
एल 1-263-181-82
वरिष्ठ अध्यापक-120-81-39
प्रिंसिपल-20-13-7
जालोर जिला
पद-स्वीकृत-कार्यरत-रिक्त
एल-1 व 2-284-218-66
व्याख्याता-85-47-38
प्रिंसिपल-8-3-5

बड़ी खबरें

View All

पाली

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग