
युवाओं को मिलेगा रोजगार
पाली। कामधेनु डेयरी योजना [ Kamdhenu Dairy Scheme ] के माध्यम से सरकार ने युवाओं को रोजगार [ Youth employment ] देने की कवायद शुरू की है। जिले में दो व्यक्तियों को कामधेनु डेयरी योजना में चयनित किया जाएगा। एक डेयरी के लिए 36 लाख रुपए का बैंक ऋण [ Bank loan ] दिया जाएगा। इसके साथ ही नाबार्ड की ओर से डेयरी योजना पर 30 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। शर्त ये है कि कामधेनु डेयरी खोलने वाले व्यक्ति को देशी नस्ल की गाय [ Native cow ] ही रखनी होगी। इस योजना में दुधारु देशी गोवंश का संवर्धन कर उन्नत गोवंश से पशुपालकों [ animal keeperc ] की आय बढ़ाने के लिए दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा दिया जाना है।
यह होगी पात्रता
पशुपालन विभाग के मुताबिक एक ही नस्ल की 30 देशी गायों से डेयरी खोली जाएगी। व्यक्ति के पास एक एकड भूमि होना जरूरी है। लाभार्थी को डेयरी क्षेत्र में काम करने का अनुभव होना आवश्यक है। साथ ही भूमि के सम्बंध में जमाबंदी की नकल, भूमि का नक्शा, कम से कम एक वर्श की गिरदावरी व भूमि प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ देना होगा।
30 जून तक करना होगा आवेदन
पशुपालन विभाग के मुताबिक कामधेनु डेयरी योजना में व्यक्ति को 30 जून तक आवेदन करना होगा। आवेदन के बाद जिला स्तरीय गोपालन समिति स्तर पर निर्णय किया जाएगा। बाद में लाभार्थी को डेयरी खोलने के लिए बैंक से ऋण दिलाया जाएगा।
देशी गोवंश को बढ़ावा देने की कवायद
कामधेनु डेयरी योजना में देशी नस्ल की गायों को बढ़ावा देने की मंशा है। पशुपालकों को उन्नत नस्ल की देशी गायों को पालना के लिए पे्ररित करना है। इससे युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे। गोमय, गोमूत्र आदि के साथ खनिज लिग्नाइट, रॉक, फास्फेट, जिप्सम आदि को मिश्रित कर एनरिच कम्पोस्ट आर्गेनिक फर्टीलाईजर तथा वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया जाएगा। साथ ही औषधीय उपयोग के लिए गोमूत्र अर्क तथा कृषि के लिए कीटनाशक आदि का उत्पादन भी किया जाएगा।
दो व्यक्तियों का करेंगे चयन
कामधेनु डेयरी योजना में जिले भर से दो व्यक्तियों को जिला स्तरीय गोपालन समिति स्तर पर चयन होगा। एक डेयरी खोलने के लिए 36 लाख रुपए का बैंक ऋण दिया जाएगा। नाबार्ड की ओर से 30 प्रतिशत तक अनुदान भी दिया जाएगा। -डॉ. चक्रधारी गौतम, उपनिदेशक, पशुपालन विभाग पाली
Updated on:
22 Jun 2020 05:20 pm
Published on:
22 Jun 2020 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
