
PaperLeak Case : मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वालों पर सरकार सख्त है। कलक्टर, एसपी और आरपीएससी मेंबर तक गिरफ्तार हो चुके हैं। प्रदेश में पेपर लीक के मामलों पर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि सौंचार के तार जुड़े हुए हैं और दो-चार लोग सांचौर के हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसी को नहीं बख्शा है। जेल भेजा है। इसके लिए कानून बन गया है। गहलोत ने मंच से कहा कि कान खोल के सुन लो पेपर लीक करने वालों...सरकार बख्शेगी नहीं, जेल में पड़े रहोंगे। परिवार वालों को तकलीफ होगी। पेपर लीक नहीं होने चाहिए। ऐसे लोग जो पेपर लीक करने कमाई करते हैं, इससे परीक्षा देने वालों में निराशा पैदा होती हैै।
सरकार देते-देते नहीं थकेगी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को एक दिवसीय दौर पर सांचौर व जालोर में महंंगाई राहत शिविरों में भाग लिया व जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। सीएम ने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जनता मांगते-मांगते थक जाएगी, लेकिन सरकार देते देते नहीं थकेगी।
धर्म के नाम पर समाज को बांटती है भाजपा
गहलोत ने भाजपा पर लोगों को भ्रमित करने व कांग्रेस की योजनाओ को बंद करने का आरोप लगाते हुए धर्म के नाम पर समाज को बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं जिसका जनता को सीधा फायदा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल सरकार को बदनाम करने का कार्य कर रही है। सीएम ने कहा कि दुर्भाग्य से जोधपुर का सांसद केन्द्र में मंत्री है, लेकिन उनके पास राजस्थान के लिए पेयजल को लेकर कोई विकास की योजना नहीं है। राज्य सरकार ने पेयजल के लिये 14 सौ करोड़ रुपए स्वीकृत कार्य करवा रही है। लेकिन गजेन्द्रसिंह ने प्रदेश व जोधपुर के लिए कुछ नहीं किया। वहीं जालोर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते कहा कि काम की कोई कमी नहीं है। आप मांगते मांगते थक जाएंगे, लेकिन मैं देते देते नहीं थकूंगा।
टोल रोड की बदहाल स्थिति पर चिंता जताई
गहलोत ने जालोर-रोहट टोल रोड की बदहाल स्थिति पर कहा कि सबसे पहले इस रोड का काम प्राथमिकता से पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि जवाई नहर पुनर्भरण, जालोर दुर्ग तक रोड और मेडिकल कॉलेज से क्षेत्र के विकास को पंख लगेंगे। सीएम ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। सीएम के कार्यक्रम को लेकर स्टेडियम में बनाया गया पांडाल खचाखच भर गया, ऐसे में लोग स्टेडियम में पांडाल के बाहर व पेड़ों की छांव तले खड़े रहकर भाषण सुनते नजर आए। यहां से सीएम सर्किट हाउस गए।
Published on:
03 Jun 2023 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
