17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजरी खननकर्ताओं ने बदल दिया रास्ता, बड़े स्तर पर खनन कर ब्यावर ले जा रहे बजरी

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
बजरी खननकर्ताओं ने बदल दिया रास्ता, बड़े स्तर पर खनन कर ब्यावर ले जा रहे बजरी

बजरी खननकर्ताओं ने बदल दिया रास्ता, बड़े स्तर पर खनन कर ब्यावर ले जा रहे बजरी

रायपुर मारवाड़ . पिछले दिनों रायपुर व सेंदड़ा पुलिस द्वारा बजरी खनन के खिलाफ बरती गई सख्ती को देख खननकर्ताओं ने अब रास्ता बदल दिया है। अब दिन के उजाले में ही बजरी के डम्पर व ट्रेक्टर ट्रॉली रास से बाबरा होते हुए ब्यावर पहुंच रहे हैं। इस दूरी में दो पुलिस थाने व एक पुलिस चौकी है। बावजूद सरपट दौड़ रहे बजरी से लदे वाहनों को रोकने वाला कोई नहीं है।


यहां बरत रहे अनदेखी
लांबिया से ब्यावर जाने वाले मार्ग पर रास पुलिस थाना है। इस थाने के आगे रास व ब्यावर के बीच बाबरा पुलिस चौकी है। ब्यावर सीमा में प्रवेश करने पर सीटी पुलिस थाना है। इन दो थानों व एक पुलिस चौकी में पर्याप्त स्टाफ होते हुए भी पुलिस अनदेखी बरत रही है। इधर, खनिज विभाग भी कागजी गश्त करता आ रहा है। ऐसे में बजरी से लदे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई तो दूर इन्हें रोकने वाला तक कोई नहीं है।


पहले फोरलेन पर दौड़ते थे डम्पर
बजरी पर रोक लगने के बाद रायपुर क्षेत्र के विविध गांवों से रात को बजरी का खनन कर फोरलेन की रास्ते डम्पर व ट्रेक्टर ट्रोली ब्यावर भेजे जाते थे। रायपुर व सेंदड़ा पुलिस ने सख्ती बरती तो खननकर्ताओं ने रास्ते बदल दिए हैं।


ब्यावर में मनमर्जी के दाम
ब्यावर के आस पास बजरी नहीं है। जिससे वहां डिमांड ज्यादा है। ऐसे में खननकर्ता रायपुर क्षेत्र के विविध गांवों से बजरी खनन कर ब्यावर में मनमर्जी के दाम वसूल रहे हैं। मजे की बात देखिए ब्यावर में खनिज विभाग का कार्यालय होते हुए वहां के अधिकारी मूकदर्शक बन खननकर्ताओं को संरक्षण दे रहे हैं।

मजदूरी के लिए निकाला विमंदित लापता
पाली. मजदूरी के लिए निकाले एक विमंदित मजदूर की गुमशुदगी का मामला औद्योगिक थाने में दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार पुराना हाउसिंग बोर्ड निवासी जगदीश पुत्र टीकमदास वैष्णव ने ३ फरवरी को रिपोर्ट दी कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे मेरा पुत्र कपिल (३०) बजरंगबाड़ी स्थित एक फैक्ट्री पर काम के लिए निकला, लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचा। पता किया तो समाने आया कि वह फैक्ट्री गया ही नहीं। रिपोर्ट में बताया कि कपिल की लम्बाई करीब छह फीट, उसने ब्राउन कलर का जैकेट, सिर पर ब्लू कलर की टोपी व पेंट पहन रखा था। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।

प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने लगाए चौके-छक्के
पाली. शहर के बांगड़ कॉलेज में एमपीएल. सीजन-2 क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत बुधवार को रोचक मुकाबले हुए। पहले मैच में एच.पी. इलेवन ने पाली इलेवन को हराया। दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ड्रेगन क्लब टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 168 रन का लक्ष्य दिया। पीछा करने उतरी एश्वर्या कॉलेज की टीम 153 रन ही बना सकी। तीसरे मैच में स्थानीय कॉलेज पाली चेम्प इलेवन ने विक्टोरिया बी पर 70 रनों से जीत दर्ज की। इस मौके मानवेन्द्र सिंह, मांगीलाल गहलोत, सलीम एच., मुकेश पंवार आदि उपस्थित रहे।