17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनोखी शादी : सजी-धजी बैलगाड़ी पर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, बारात में एक भी वाहन नहीं

- पाली जिले के जैतारण क्षेत्र के देवरिया से बैलगाडियों पर निकली बारात- बारात में नजर नहीं आया कोई वाहन

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

May 10, 2022

अनोखी शादी : सजी-धजी बैलगाड़ी पर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, बारात में एक भी वाहन नहीं

अनोखी शादी : सजी-धजी बैलगाड़ी पर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, बारात में एक भी वाहन नहीं

पाली/जैतारण। आधुनिकता की चमक के बीच गांव में बैलगाडियों की पुरानी संस्कृति आज भी है। देवरिया गांव के बेरा रामर से दूल्हे की बारात मंगलवार को मारवाडी अंदाज में निकली। देवरिया के बेरा रामर निवासी पी लक्ष्मण पंवार का दक्षिण भारत में अच्छा व्यवसाय है।

शादी के अच्छे आयोजन के लिए महंगी वातानुकूलित कारें व हेलिकॉप्टर में उनके पुत्र की बारात ले जाना उनकी पहुंच से बाहर नहीं है, लेकिन दूल्हे प्रदीप पंवार के बैलगाडियों पर बरात ले जाने के प्रस्ताव को आईपंथ के धर्मगुरु दीवान माधोसिंह से हरीझण्डी मिलने पर उन्हें बहुत खुशी हुई। आर्थिक रूप के सक्षम परिवार ने बैलगाडियों को सजाकर उनमें बारात लेकर लड़की वालों के यहां चावण्डिया कला पहुंचे। बैलगाडियों पर बारात चावण्डिया कला में पहुंची तो देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पी.लक्ष्मण पंवार ने बताया कि आधुनिकता के दौर में संस्कृति विलुप्त हो रही है। संस्कृति को पुनर्जीवित करने केे लिए ऐसे आयोजन होने चाहिए।

बरात में नहीं दिखा कोई वाहन
इस सादगीपूर्वक बारात में शामिल लोगों के पास कारें नजर नहीं आई। सभी बाराती करीब दो दर्जन बैलगाडियाें में बैठकर ही पहुंचे। समारोह में देवरिया सरपंच संगीता चेतन चौहान, पाटवा सरपंच ललितकुमार जैन, मोहनलाल सीरवी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

कलश यात्रा के साथ प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज
बर मारवाड़। रायपुर उपखंड के माकड़वाली गांव दीपावास रोड पर स्थित नवनिर्मित रामेश्वर महादेव मंदिर एवं हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का मंगलवार को शोभायात्रा के साथ आगाज हुआ है। नवनिर्मित मंदिर को रंग बिरंगे फूलों एवं लाइटों से सजाया गया। महोत्सव संत बुधगिरी महाराज एवं चेतनगिरी महाराज के सान्निध्य में आयोजित हो रहा है। शोभायात्रा में महिलाएं कलश लेकर चल रही थीं। भारतीय संस्कृति के अनुरूप महिलाएं मंगल गीत गाती चल रही थीं। शोभायात्रा में समाजसेवी सज्जनसिंह माकड़वाली, उपसरपंच संपतराज सैनी, राकेश चौहान, चंद्राराम, बगदाराम, डुंगराम बागड़ी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।