पाली। गुरु गोविन्दसिंह जयंती रविवार को सिंधी सिंह सभा की ओर से गुुरुद्वारा सिंधी कॉलोनी में श्रद्धा व उल्लास से मनाई गई। अध्यक्ष प्रदीप कुमार अडवाणी व भूपेंद्रसिंह खेड़ा ने बताया कि अखण्ड पाठ साहेब की समाप्ति सुबह 10.30 बजे हुई। इसके बाद ज्ञानी कुलदीप सिंह ने कीर्तन की शुरुआत की। अमृतसर से आए रागी जत्था के गुरु किरपालसिंह ने संगत को शब्द कीर्तन का श्रवण कराकर संगत को गुरु भक्ति से सराबोर कर दिया। वाहेगुरु का जाप कराया।
उत्सव में गुरु भक्तों ने लंगर चखा। कार्यक्रम में हीरा भाई लखानी, पार्षद लालू भाई, नगर परिषद चेयरमैन रेखा भाटी, महावीर सिंह सुकरालाई ने गुरु से सरदास की। इस मौके उपाध्यक्ष करम सिंह, कोषाध्यक्ष शंकर भाई, मैनेजर जोगेंद्र सिंह, संरक्षक दर्शन तलवार, अर्जुन सिंह गुलेर, राजन बेहल, अवतार सिंह, कुलदीप सिंह ग्रेवाल, जोगेंद्र सिंह, मिलाप सिंह, सुरेंद्र सिंह, बलदेव सिंह, निर्मोलक सिंह, सुरेंद्र नेहनानी, सुरेश पासवानी, मनोज कुमार आदि ने सहयोग किया।