
,
Weather Alert : राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 24 व 25 मई को राजस्थान के कई जिलों में ओलावृष्टि और भारी आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो सात जिलों में किसी भी समय ओलावृष्टि और धूलभरी आंधी शुरू हो सकती है। उधर, शेखावाटी में सवेरे से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। कई स्थानों पर बादल छाने के बाद बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है। मौसम में बदलाव के चलते छह डिग्री तक तापमान गिर सकता है।
इन जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 24 मई को झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, जयपुर (उत्तर), अलवर और श्रीगंगानगर में ओलावृष्टि होगी। साथ ही 50 किलोमीटर की रफ्तार से धूलभरी हवाओं का जोर रहेगा। ऐसे में विद्युत तंत्र को नुकसान होने की सबसे ज्यादा संभावना बनी हुई है। उधर, 25 मई को अलवर, जयपुर, झुंझुनूं और सीकर में ओलावृष्टि के साथ धूलभरी हवाएं चलेंगी। आंधी अंधड़ का जोर फिलहाल 27 मई तक जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।
यहां नहीं रहेगा ज्यादा जोर
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जोधपुर और उदयपुर संभाग पर आंधी-बारिश का ज्यादा जोर नहीं रहेगा। उदयपुर संभाग में बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर के लिए 27 मई तक कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। वहीं जोधपुर संभाग में सिरोही, बाड़मेर, जालौर, पाली, जैसलमेर और जोधपुर में भी पश्चिमी विक्षोभ का ज्यादा असर नहीं रहेगा। कुछ इलाकों में धूलभरी आंधी का जोर रह सकता है।
यह पड़ सकता है असर
मौसम विभाग की माने तो तेज हवा-ओलावृष्टि से वृक्षारोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान की संभावना है। अंधड़ के कारण कमजोर संरचनाओं को आंशिक क्षति हो सकती है। वहीं, कच्चे घरों और मकानों को भी क्षति पहुंचने की संभावना है। ऐसे में माना जा सकता है कि 24 से 26 मई के बीच राजस्थान में आंधी का भारी जोर रह सकता है, जिसके चलते विद्युत तंत्र को सबसे ज्यादा नुकसान की भी संभावना है।
Updated on:
24 May 2023 11:46 am
Published on:
24 May 2023 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
