16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली : जंगल में मिला अधजला शव, हत्या की आशंका

- नाडोल-देसूरी मार्ग स्थित गुडा पृथ्वीराज के निकट का मामला- घटनास्थल पर पाली एसपी आनंद शर्मा व बाली वृताअधिकारी ब्रजेश सोनी पहुंचे  

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Feb 22, 2020

पाली : जंगल में मिला अधजला शव, हत्या की आशंका

पाली : जंगल में मिला अधजला शव, हत्या की आशंका

पाली/नाडोल। रानी थाना क्षेत्र के नाडोल-देसूरी मार्ग स्थित गुड़ा पृथ्वीराज के निकट शनिवार को सूनसान इलाके में सडक़ किनारे एक वृद्ध एक अधजला शव मिला। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक की शिनाख्त कर ली गई है। वह रानी कस्बे में एक निजी स्कूल में सफाईकर्मी के तौर पर काम करता था। वह अविवाहिता था। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है। मामले की जांच जारी है।

मोबाइल से हुई शिनाख्त
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि सुबह गुड़ा पृथ्वीराज के निकट अधजला शव मिलने की सूचना पर एएसपी बाली ब्रजेश सोनी, रानी थानाधिकारी हुकम गिरी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। शव के पास एक बैग मिला, जिसमें कम्बल, मृतक के कपड़े, दवाइयां व मोबाइल मिला। मोबाइल से उसकी शिनाख्त रानी निवासी कांतिलाल (62) पुत्र चुन्नीलाल छीपा के रूप में की गई। वह रानी की एक निजी स्कूल में सफाई कर्मी के रूप में काम करता था। वह ज्यादातर समय स्कूल में ही रहता।

उसके भाई का परिवार अलग रहता था, गांव में भी उसका मकान है, लेकिन वहां अकेला ही रहता था। शव मिलने की सूचना पर उसके परिजन भी मौके पर पहुंचे। शव का रानी अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। मौके पर एफएसएल व डॉग स्क्वाइड पहुंचे, फिलहाल कोई सबूत मौके पर नहीं मिले है। पुलिस ने बताया कि वृद्ध कांतिलाल रानी स्कूल में काम करता है और शुक्रवार दोपहर स्कूल से निकला था।