
,
Rajasthan Monsoon : राजस्थान के उत्तर-पूर्वी इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण तंत्र बन हुआ है, जिसके चलते सप्ताहभर तक बारिश का दौर जारी रहेगा और 15 जुलाई से बारिश का जोर और बढ़ेगा। मौसम विभाग की माने तो उत्तर-पूर्वी जिलों में अच्छी बारिश होगी, जबकि पश्चिमी राजस्थान को बीकानेर और जोधपुर संभाग में मानसून सप्ताहभर तक ज्यादा मेहर नहीं बरसा सकेगा। आठ जिलों में 17 जुलाई तक रोजाना भारी बारिश की संभावना भी जताई जा रही है।
यहां से गुजर रही है ट्रफ लाइन
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन वर्तमान में बीकानेर, अलवर, हमीरपुर, वाराणसी, गया और मालदा से होकर गुजर कर पूर्व की ओर अरुणाचल प्रदेश तक जा रही है। जिसके चलते उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इसके चलते राजस्थान के करीब 20 जिलों में 17 जुलाई तक हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश भी दर्ज होगी। राजस्थान के अधिकतम तापमान में आगामी दिनों के दौरान हल्की गिरावट भी हो सकती है।
इन आठ जिलों में रोजाना भारी बारिश
मौसम केन्द्र की माने तो राजस्थान के बारां, बूंदी, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा और सवाईमाधोपुर में 17 जुलाई तक रोजाना भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। जबकि अलवर, अलवर, चित्तौड़गढ़, दौसा और प्रतापगढ़ में भी अच्छी बारिश का योग बना हुआ है।
यहां के लिए कोई चेतावनी नहीं
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जालौर, श्रीगंगानगर, सीकर, झुंझुनूं जिले में 17 जुलाई तक कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। लेकिन 14-15 जुलाई के बीच बन रहे नए सिस्टम के बाद हो सकता है कि पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में मानसून फिर से मेहर बरसाए।
15 जिलों में सामान्य से कम तापमान
राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर चलने के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज हो रही है। मंगलवार की बात करें तो प्रदेश के 15 जिलों का अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहा। अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, जयपुर, पिलानी, सीकर, कोटा, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी, बीकानेर, चूरू और श्रीगंगानगर का अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहा। फलौदी 40.2 डिग्री तापमान के साथ राजस्थान में पहले नंबर पर रहा।
Published on:
11 Jul 2023 10:25 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
