23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD ALERT : राजस्थान में भारी पड़ेंगे 3 दिन, हवाओं की रफ्तार 80 किमी. पार

IMD ALERT : राजस्थान में मई का महीना अंधड़-बारिश के चलते तबाही भरा रहा है। अंतिम सप्ताह में भी पश्चिमी विक्षोभ कहर बरपा रहा है। बड़ी बात यह है कि जून की शुरूआत भी आंधी-अंधड़ और ओलों के साथ होने की संभावना है। राजस्थान में अगले तीन दिन भारी पड़ने वाले हैं।

3 min read
Google source verification
alt text

,

IMD alert : राजस्थान में मई का महीना अंधड़-बारिश के चलते तबाही भरा रहा है। अंतिम सप्ताह में भी पश्चिमी विक्षोभ कहर बरपा रहा है। बड़ी बात यह है कि जून की शुरूआत भी आंधी-अंधड़ और ओलों के साथ होने की संभावना है। राजस्थान में अगले तीन दिन भारी पड़ने वाले हैं। अंधड़ की चेतावनी है और रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटे को पार कर सकती है। मौसम विभाग की माने तो उदयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग में भारी बारिश होगी। बीती रात की बात करें को कई जिलों के ग्रामीण इलाकों में ब्लैक आउट रहने से पूरी रात बिजली गुल रही।

आज दर्जनभर जिलों में अलर्ट
राजस्थान में 30 मई से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और अंधड़ की गतिविधियां जारी रहेंगी। इसी बीच 29 मई को 12 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो जयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बीकानेर, जैसलमेर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। साथ ही 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं का जोर रह सकता है। वहीं, बाड़मेर, झुंझुनूं और सीकर जिले में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।


मारवाड़ में मकानों को नुकसान, 350 पोल गिरे
मारवाड़-गोडवाड़ में मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन रविवार को शाम रेड अलर्ट में तब्दील हो गया। ज्येष्ठ में श्रावण की झड़ी लग गई। तेज हवाओं के साथ आई बरसात से जिले में बिजली तंत्र पूरी तरह से फेल हो गया। डिस्कॉम के अधिकारियों के अनुसार जिले में करीब 350 बिजली के पोल धराशायी हो गए। कई पोल व बिजली लाइनों पर पेड़ों की डालियां गिर गई। कई मकानों की दीवारें भरभरा कर गिर गई। पाली शहर में एक दीवार गिरने से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पेड़ों के गिरने की संख्या तो सैकड़ों में रही।

मारवाड़ में बीते 24 घंटे में नुकसान
-60 से अधिक बिजली के खम्भे गिरे सोजत क्षेत्र में
-150 बिजली के पोल बाली क्षेत्र में उखड़े
-40 से ज्यादा बिजली के खम्भे पाली तहसील में गिर गए
-25 बिजली पोल गिरने से सुमेरपुर में हो गया अंधेरा
-40 से ज्यादा खम्भे रायपुर में गिरे, जहां पहले ही 150 पोल अंधड़ के कारण गिर चुके थे।
-7 से अधिक जगहों पर बिजली के ट्रांसफार्मर गिरे
-1 ट्रांसफार्मर गिरा गुड़लाई मार्ग पर गिरा
-1-1 पेड़ पाली के बांगड़ चिकित्सालय, कलक्ट्रेट, सरदारसमंद रोड, औद्योगिक थाने के पास, भालेलाव रोड पर गिरे
-30 से ज्यादा पोल कुरना गांव के पास गिरे

गोडवाड़ व चौराई में गिरे ओले
पाली जिले के चौराई व गोडवाड़ क्षेत्र के कई इलाकों में तूफानी बारिश के साथ ओले गिरे। कम दृश्यता के चलते राजमार्ग पर भी वाहनों के चक्के जाम से रहे। बाली समेत गोडवाड़ के कई इलाकों में ओलावृष्टि हुई। इधर, रोहट कस्बे समेत खांडी, डूंगरपुर, हरावास, हाजी, सोनाईलाखा, ओमबन्ना, खारड़ा, केरला कई गांवों में ओले गिरे। करीब एक घंटे तक हुई ओलावृष्टि के दौरान परत सी जम गई। यहां 25 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं पाली-जोधपुर राजमार्ग पर खारड़ा से रोहट तक सड़क पर तूफानी बारिश हुई, जिससे परेशानी हुई।

बीकानेर में 2 घंटे में तीन इंच
अंधड़ और बारिश का दौर इतना तेज रहा कि बीकानेर में बीते 24 घंटे के दौरान मात्र 2 घंटे में 72 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। जो मई के दौरान अब तक की सबसे ज्यादा रही। उधर, मौसम विभाग ने 29 मई को भी बीकानेर संभाग में बारिश और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है।

तूफान की चपेट में आई जीप, एक की मौत
नागौर जिले के डेह से मांगलोद जाते समय तेज तूफान की चपेट में आई कैम्पर जीप सोनेली गांव के पास पलट गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन जने घायल हो गए। दुर्घटना के घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।