
VIDEO : इन्द्रदेव की मेहर : सावन के पहले सोमवार पर जमकर बरसे मेघ, पानी में डूबी सडकें व रेल पटरियां
पाली। सावन के पहले सोमवार पर भगवान इंद्र ने पाली शहर सहित जिले भर में जमकर मेहर की। देर रात से शुरू हुआ बारिश का दौर जो सुबह तक जारी रहा। इससे शहर की विभिन्न कॉलोनियों सहित मुख्य सडक़ों पर पानी भर गया। रेल पटरियां भी पानी में डूब गई।
मध्य रात्रि से तेज बारिश शुरू हुई जो सोमवार सुबह तक जारी रही। इसे शहर की विभिन्न कॉलोनियों सहित मुख्य सडक़ें पानी से भर गई। इस दौरान वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं पानी की निकासी नहीं होने के कारण घरों से लोगों को निकलने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे स्टेशन के निकट से गुजर रही रेल की पटरियों पर भी पानी भर गया, जिससे पटरियां पानी में डूब गई। ट्रेनें भी धीमी गति से गुजरती नजर आई। रात भर हुई बारिश से लोर्डिया तालाब में भी पानी की आवक शुरू हो गई।
यहां भरा बारिश का पानी
शहर के सुभाष नगर ए व बी, नया हाऊसिंग बोर्ड व पुराना हाउसिंग बोर्ड, सर्वोदय नगर स्थित रेलवे अंडरब्रिज, पांच मौका पुलिया, आदर्श नगर, लोढ़ा स्कूल का मार्ग, बलिया स्कूल का मार्ग, मंडिया रोड, रामदेव रोड, सिंधी कॉलोनी, सुंदर नगर, नया गांव, पठान कॉलोनी, रामलीला मैदान, महावीर नगर, शिवाजी नगर, सरदार पटेल नगर, राजेंद्र नगर, पुलिस लाइन सहित शहर की मुख्य सडक़ों पर बारिश का पानी भर गया। जिससे वाहन चालकों के साथ क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Updated on:
26 Jul 2021 10:43 am
Published on:
26 Jul 2021 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
