
,
Cyclone Biparjoy live Update : चक्रवाती तूफान बिपरजाॅय राजस्थान में मारवाड़ के रास्ते प्रवेश के साथ ही किसी भी समय तबाही मचा सकता है। लेकिन उससे पहले ही तूफानी असर दिखना शुरू हो गया है। बीती रात से 16 जून सवेरे 8.30 बजे तक बारिश की बात करें तो जालोर के चितलवाना में 3 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि बांसवाड़ा के कई इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग की माने तो बिपरजाॅय के प्रवेश से पहले मारवाड़ में भारी से अति भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है। उधर, दर्जनों गांवों में में प्रशासन मुनादी कर डूब क्षेत्र के लोगों को बाहर निकालने में लगा है और आपदा प्रबंधन व राहत के इंतजाम किए जा रहे हैं।
यहां भारी नुकसान की संभावना
राजस्थान में बिपरजाॅय का असर दो दिन तक मारवाड़ में रहेगा और उसके बाद आगे बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की ताजा चेतावनी के अनुसार जैसलमेर, बाड़मेर, पाली, जालोर, सिरोही और जोधपुर जिले व आसपास के क्षेत्र में अगले तीन से चार घंटों के भीतर भारी से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। साथ ही 50 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से अंधड़ चलेगा। ऐसे में भारी नुकसान की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
कहां कितनी बारिश दर्ज
मौसम विभाग की माने तो चक्रवाती तूफान की राजस्थान में एंट्री से कई घंटों पहले ही बारिश का दौर शुरू हो गया है। देर रात से सवेरे 8.30 बजे तक की बात करें तो चितलवाना में 75 एमएम, मनेखड़ा में 44 एमएम, धोरीमन्ना में 57 एमएम, सुमेरपुर में 21 एमएम, सांचोर में 20 एमएम, शिवगंज में 29 एमएम और अन्य कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है। बतादें कि जालोर और बाड़मेर में बादलों का डेरा है और किसी भी समय भारी से अति भारी बारिश व तेज अंधड़ की शुरूआत हो सकती है।
देर रात सिरोही में अंधड़, दर्जनों पेड़ गिरे
मारवाड़ में देर रात चले अंधड़ के चलते कई जगह नुकसान की सूचना मिली है। पाली में कई स्थानों पर अच्छी बारिश दर्ज की गई। बाड़मेर में भी झमाझम का दौर चला और सिरोही में तेज अंधड़ के चलते दर्जनों पेड़ धराशाही हो गए। हालाकि किसी प्रकार के जानमान के नुकसान का कोई समाचार नहीं है। माना जा रहा है कि दो घंटे के भीतर मारवाड़ के कई इलाकों में भारी आंधी शुरू होगी और विद्युत तंत्र और कच्चे मकानों को नुकसान हो सकता है।
Updated on:
16 Jun 2023 11:14 am
Published on:
16 Jun 2023 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
