
,
Thunderstorm Warning : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते अंधड़ और बारिश का दौर अगले चार दिन तक जारी रहेगा। उधर, 16 व 17 मई को राजस्थान के कई जिलों में आंधी-अंधड़ भारी पड़ेगा। मौसम विभाग की माने तो दो दिन तक शाम व रात के समय मौसम गड़बड़ होगा और तेज आंधी चलेगी। ऐसे में भारी नुकसान की संभावना भी बनी हुई है। उधर, सोमवार को दोपहर बाद तेज आंधी का अलर्ट जारी किया गया है।
रात को जोर दिखाएगा अंधड़
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा की माने तो आंधी-अंधड़ के बीच 16 व 17 मई भारी पड़ने वाले हैं। पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई जिलों में देर शाम या रात के समय 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चल सकती हैं। ऐसे में विद्युत तंत्र के नुकसान पहुंचने की संभावना भी है।
25 प्रतिशत क्षेत्र में बारिश दर्ज
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो राजस्थान में बीते 24 घंटे के दौरान करीब 25 प्रतिशत क्षेत्र में बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में 20 और पश्चिमी राजस्थान के 30 प्रतिशत इलाके में बारिश हुई। छोटे-बड़े करीब 50 स्थानों पर बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, राजगमंद, टोंक, भीलवाड़ा, जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, पाली, जोधपुर, नागौर, बीकानेर, चूरू जिले में बारिश दर्ज की गई।
रात का तापमान 30 डिग्री पर
मौसम में बदलाव के चलते भले ही दिन के तापमान (अधिकतम) में दो से तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज हुई है। लेकिन बीती रात के तापमान को देखे तो दो जिले में वह 30 डिग्री तक पहुंच गया। फदौली का तापमान 30.6 और बांसवाड़ा का तापमान 30 डिग्री दर्ज किया है। जबकि जालौर का 28, धौलपुर का 28.2 और डूंगरपुर में रात का तापमान 27.1 डिग्री दर्ज किया गया।
Published on:
15 May 2023 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
