
Adhikamas Nagar Parikrama : यहां आज जुटेंगे हजाराें श्रद्धालुओं, हर पडाव पर होगा अलग प्रसाद
Adhikamas Nagar Parikrama : पाली में श्रावण अधिकमास में तीन दिन तक श्रद्धालु धर्म-ध्यान के साथ एकता की महक से सराबोर होंगे। बुधवार से तीन दिवसीय अधिकमास नगर परिक्रमा शुरू होगी। परिक्रमा में तीन दिन तक यानी 11 अगस्त तक शहर में आस्था का ज्वार उमड़ेगा। हाथों में ध्वजा लेकर जयकारे लगाते हजारों श्रद्धालु मंदिर-मंदिर में धोक लगाकर भगवान से सुख-समृदि्ध की कामना करेंगे। यात्रा का पहला पड़ाव मानपुरा भाखरी पर होगा। इससे पहले यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं व शहरवासियों में प्रसादी वितरण के लिए पकाए जाने वाले प्रसाद को लेकर भट्टियों का पूजन सोमवार शाम को किया गया था, जहां पर भोजन प्रसादी बननी शुरू हो गई है। भाखरी पर यात्रा के पहुंचने पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। यहां से यात्रा दूसरे दिन सुबह रवाना होगी और हाउसिंग बोर्ड कृषि मंडी जाएगी। वहां से तीसरे दिन दोपहर में लाखोटिया उद्यान पहुंचेगी। लाखोटिया से अपराह्न चार बजे बाद श्रद्धालु नगर के मागोZं से होते हुए सोमनाथ मंदिर पहुंचेंगे। वहां आरती के बाद यात्रा का विसर्जन होगा।
हर पडा़व पर अलग प्रसादी
पहले दिन मानपुरा भाखरी पर: बालूशाही, कोफ्ता, गट्टे की सब्जी व पुड़ी
दूसरे दिन कृषि मण्डी में: हलवा, आलू मटर की सब्जी, कोफ्ता व पुड़ी
तीसरे दिन लाखोटिया में: नुकती, चने की दाल, कोफ्ता व पुड़ी
ऐसा रहेगा यात्रा का स्वरूप
9 अगस्त को सोमनाथ से रवाना होकर यात्रा मानपुरा भाखरी पहुंचेगी
10 अगस्त को मानपुरा भाखरी से रवाना होकर हाउसिंग बोर्ड कृषि मंडी पहुंचेगी
11 को कृषि मण्डी से लाखोटिया महादेव के दरबार में पहुंचकर होगा समापन
45 किमी की होगी अधिकमास नगर परिक्रमा
150 भट्टियों पर रोजाना 50 हजार लोगों का बनाया जाएगा भोजन
300 हलवाई तैयार करेंगे प्रसाद
Published on:
09 Aug 2023 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
