
Robbery : यहां सर्राफा व्यापारी ने बताई आपबीती, कैसे शो रूम में हुई लूट की वारदात
पाली शहर के बापूनगर विस्तार स्थित ज्वैलरी शो रूम से शनिवार को दिनदहाड़े करीब दो किलो सोने के गहनों की लूट की वारदात के मामले में पीडित किशन सोनी के स्वास्थ्य में सुधार होने पर पुलिस ने उसके बयान लिए। करीब आधे घंटे की पुलिस पूछताछ में पीडित ने अपने बयान दर्ज करवाए। पुलिस अब उसके बयानों के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम सीओ सिटी जितेन्द्रसिंह राठौड़, कोतवाली थानाधिकारी अनिल कुमार विश्नोई टीम के साथ बांगड़ अस्पताल पहुंचे। जहां पीडि़त के बयान लिए गए। कोतवाली थानाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि बापू नगर विस्तार स्थित किशन सोनी की माता राणी भटियाणी ज्वैलर्स के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। लेकिन फिलहाल एक भी संदिग्ध फुटेज में नजर नहीं आया है। जांच के लिए पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी है।
यह था मामला
बापू नगर विस्तार में होलसेल व्यापारी किशन सोनी गत शनिवार दोपहर अपनी दुकान मातारानी भटियाणी ज्वैलर्स में सो रहा था। दोपहर करीब सवा दो बजे दो युवक पीछे के रास्ते से बैंक एजेंट बनकर आए और मौका देख किशन के मुंह पर रुमाल फेंककर मुंह में विषाक्त पदार्थ की बोतल उड़ेल दी। इससे वह अचेत हो गया था। लुटेरों ने व्यापारी के हाथ, पैर व मुंह पर टेप लगाकर बंधक बना लिया और मारपीट की। इसके बाद लुटेरों ने दुकान में रखे दो किलो सोने के आभूषण लूट लिए और फरार हो गए।
Published on:
29 Aug 2023 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
