27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Holi Festival 2024: पाली में ऐसे रंगों से सराबोर होगी होली, देखें वीडियो…

Holi Festival 2024 : होली व धुलंडी का उत्साह

less than 1 minute read
Google source verification
Holi Festival 2024: पाली में ऐसे रंगों से सराबोर होगी होली, देखें वीडियो...

पाली शहर के पैकेज कॉलोनी स्थित सरकारी स्कूल की छुट्टी होने से पहले विद्या​र्थियों के साथ अध्यापकों ने एक-दूसरे को होली के रंग लगाकर शुभकामनाएं दी। बच्चों ने स्कूल में जमकर होली का हुडदंग मचाया।

Holi Festival 2024 : पाली शहर सहित जिलेभर में रंगों का त्योहार होली फाग गीतों की स्वर लहरियों के साथ रविवार को श्रद्धा व उल्लास से मनाया जाएगा।

होली मंगलाने के साथ शुरू होने वाली होली की हुड़दंग धुलण्डी को परवान पर होगी। हर आयु वर्ग के लोग एक-दूसरे पर रंग डालकर खुशी मनाएंगे। होली को लेकर शहर के बाजारों में सजी पिचकारियों और रंगों की दुकानों पर शनिवार को ग्राहकों की भीड़ रही।

बच्चों ने विभिन्न डिजाइन की पिचकारियां खरीदी तो उनके अभिभावकों व परिजनों ने होलिका दहन के समय आग में सेकने के लिए गेहूं की बालियां, प्रसाद आदि खरीदे। महिलाओं ने होलिका के लिए कंडों की माला तैयार की। ढूंढोत्सव वाले घरों में महिलाओं ने मंगल गीत गाए और नौनिहालों को आशीर्वाद दिया।

नौनिहालों को लगवाएंगे फेरे
होली पर ढूंढोत्सव की परम्परा के अनुसार नौनिहालों को होलिका दहन के समय फेरे लगवाए जाएंगे। इसके बाद धुलंडी के दिन समाज के गेरिये घर-घर जाकर नौनिहालों को गीत गाते हुए लकडि़यां बजाते हुए आशीर्वाद देंगे। होली पर नौनिहालों को दूल्हा बनाने के लिए लोगों ने शेरवानी, साफा, मोतियों की माला, खिलौन आदि की खरीदारी की।

उधर, जिन घरों में ढूंढोत्सव का आयोजन किया जाएगा। उनकी तरफ से परिजनों व मित्रों आदि में होली के विशेष पेड़े बांटकर निमंत्रण दिया गया।