
VIDEO : कार में सवार होकर आए बदमाशों ने निजी हॉस्पिटल में की तोडफ़ोड़, चिकित्सक पर हमला
पाली/सुमेरपुर। जिले के सुमेरपुर शहर के तखतगढ़ मार्ग पर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में बुधवार दोपहर एक बजे चार-पांच अज्ञात बदमाशों ने तोडफ़ोड़ की और चिकित्सक पर हमला कर दिया। हमलावर मौके से फरार हो गए। व्यस्ततम क्षेत्र में दिन दहाड़े वारदात से दहशत मच गई। हमलावरों का सुराग नहीं लगा है।
पुलिस के अनुसार सुमेरपुर के तखतगढ़ मार्ग पर महादेव ऑर्थोपेडिक्स हॉस्पिटल हैं। बुधवार को चार-पांच अज्ञात नकाबपोश बदमाश कार में सवार होकर हॉस्पिटल में घुसे। उन्होंने चिकित्सक चैंबर, मेडिकल स्टोर, गैलेरी आदि में सरिए से तोडफ़ोड़ की। हमलावरों ने डॉ. रमेश पटेल के सिर व हाथ पर सरिए से वार किए। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई। हॉस्पिटल में लगे अन्य जगहों पर भी तोडफ़ोड़ की और बाहर खड़ी कारों के शीशे तो तोड़ दिए। अचानक हुए हमले से सनसनी फैल गई। आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे, मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल डॉ. रमेश पटेल को राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उनका उपचार जारी है।
एक दिन पहले मिली थी धमकी
हॉस्पिटल के डॉ. रमेश पटेल ने बताया कि गत दिनों उनहोंने किसी मामले में एक जने के खिलाफ गवाही दी थी, जिससे नाराज होकर विनोद पटेल नाम के युवक ने उन्हें देख लेने की धमकी दी थी। एक दिन पहले भी उसका फोन आया था और सबक सिखाने की धमकी दी। विनोद पटेल ने स्वयं नहीं आकर दूसरों को हमले के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Published on:
14 Oct 2020 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
