3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेडिकल पीजी के विद्या​र्थियों को हासिल होगी महारत, कर सकेंगे बेहतर उपचार

बांगड़ चिकित्सालय को मिली दो डेमो लेप्रोस्कोपी सीखने की मशीनें, नागा बाबा बगेची महंत सुरेश गिरी की प्रेरणा से की गई भेंट

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Feb 26, 2025

medical

बांगड़ चिकित्सालय में मशीन का उपयोग बताते चिकित्सक।

बांगड़ मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय व कॉलेज के सर्जरी विभाग में पीजी करने वाले विद्यार्थी लेप्रोस्कोपी करने में महारत हासिल करेंगे। वे अस्पताल में दो डेमो मशीनों पर अभ्यास कर सकेंगे।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. एचएम चौधरी ने बताया कि नागा बाबा बगेची के महंत सुरेश गिरी की प्रेरणा से लेप्रोस्कोपी सर्जरी का अभ्यास करने के लिए डेमो मशीनें बगेची के भक्तों की ओर से भेंट की गई है। मशीन भेंट करते समय जवानसिंह, कानसिंह राणावत, डॉ. शारदा तोषनीवाल, डॉ. मोहनलाल चौधरी, डॉ. मनीष चौधरी, डॉ. अनिल विश्नोई, डॉ. दिनेश सोलंकी आदि मौजूद रहे।

सर्जरी विभाग के डॉ. एमएल लोहिया व डॉ. प्रभु दयाल ने बताया कि इस विधि में सर्जन की ओर से मरीज के शरीर पर छोटा छेद किया जाता है। उसमे कैमरे के माध्यम से अंदर के घावों आदि को एलइडी पर देखकर उपचार किया जाता है।