12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

VIDEO : बरसात होते ही घर में भरता था पानी, जैक लगाकर दो मंजिला मकान पांच फीट ऊपर उठाया

मकान मालिक ने हरियाणा की कंपनी को सात लाख रुपए में मकान को ऊंचा करने का दिया ठेका

Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jun 01, 2023

House Lifting With Jacks in Pali-Rajasthan: सड़कों की ऊंचाई बढ़ने से पाली शहर में कई मकान सड़क के बराबर हो गए है या नीचे चले गए है। ऐसे मकानों में बरसात के समय पानी भर जाता है। इसी परेशानी का सामना मंडली के रहने वाले रघुनाथसिंह कर रहे थे। इस पर उन्होंने हरियाणा के एक्सपर्ट को बुलाकर जैक की सहायता से 2500 वर्ग फीट के दो मंजिला मकान को पांच फीट तक ऊपर करवाया है।

हरियाणा के पलवल से आई टीम
रघुनाथसिंह ने बताया कि जैक से मकान ऊंचा करने की तकनीक के बारे में सुना था, लेकिन डर था कि पुराना मकान ऊंचा लेते समय हादसा ना हो जाए। इसके बावजूद हरियाणा के पलवल की टीम से सम्पर्क किया। इस पर वहां से आए जितेन्द्र गहलोत अपने 20 सार्थियों के साथ 305 जैक लगाकर मकान को ऊंचा किया।

दीवारों में नहीं आती दरारें
हरियाणा के जितेन्द्र गहलोत ने बताया कि डीपीसी व आरसीसी से बने कई मकानों को जैक से ऊंचा किया है, लेकिन पत्थर की दीवारों व छत वाले दो मंजिला मकान को पहली बार ऊपर किया है। इसे ऊपर उठाने में सावधानी रखने के कारण दीवारों में भी दरारें नहीं आई।

सात लाख रुपए का खर्च
मकान मालिक रघुनाथ सिंह ने बताया कि मकान को पांच फीट ऊपर उठाने के लिए सात लाख रुपए मजूदरी लग रही है। इसे वापस दुरुस्त करने में करीब 12 से 15 लाख का खर्चा आएगा। मकान में पानी, लाइट फिटिंग वापस करवाने के साथ फर्श भी वापस बनवाना होगा। पाली में इससे पहले सूर्या कॉलोनी में एक मकान को इसी तकनीक से ऊंचा किया जा चुका है।