18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले पति ने की पत्नी की पिटाई, फिर सालों ने की जीजा की धुनाई, पति-पत्नी घायल

Pali News: पुलिस ने बताया कि लाम्बिया गांव निवासी पतिया देवी (52) पत्नी तिलोकराम बावरी, पति-पत्नी के बीच विवाद के चलते करीब तीन साल से अपने पीहर खैरवा गांव के निकट वडेरवास में रह रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rakesh Mishra

Jun 02, 2025

pali crime news

पुलिस जीप। (फाइल फोटो- पत्रिका )

राजस्थान के पाली के सदर थाना क्षेत्र के खैरवा गांव के निकट वडेरवास में सोमवार सुबह एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी, जिससे उसकी पत्नी घायल हो गई। इसकी जानकारी जब उसके सालों को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंच जीजा की धुनाई कर लहूलुहान कर दिया। घायल पति-पत्नी को पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर उपचार किया।

पति-पत्नी में था विवाद

पुलिस ने बताया कि लाम्बिया गांव निवासी पतिया देवी (52) पत्नी तिलोकराम बावरी जो पति-पत्नी के बीच विवाद के चलते करीब तीन साल से अपने पीहर खैरवा गांव के निकट वडेरवास में रह रही है। सोमवार को पतिया देवी कोटे का गेहूं लेने के लिए जा रही थी। इस दौरान रास्ते में उसका पति तिलोकराम (55) पुत्र दीपाराम बावरी आया और झगड़ा करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। इससे वो घायल हो गई।

यह वीडियो भी देखें

मामले की जांच में जुटी पुलिस

जब इसकी जानकारी पतिया देवी के भाई ओगड़राम व लक्ष्मण बावरी को मिली तो उन्होंने को-ऑपरेटिव सोसायटी के बाहर बैठे उसके जीजा की धुनाई करते हुए लहूलुहान कर दिया। इसके बाद घायल पतिया देवी को पीहर पक्ष के लोग उसे किराए की कार में बैठाकर बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचे। वहीं घायल तिलोकराम को 108 एम्बुलेंस के पायलट महेन्द्र चौधरी व ईएनटी श्रवण प्रतापत ने ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने घायल पति-पत्नी को भर्ती कर उपचार किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें- दोस्त को छोड़कर गांव जा रहे युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बीच रास्ते में ही तड़पकर दोनों ने दम तोड़ा