
VIDEO : खाना बनाने को लेकर हुई कहासुनी, पति ने चाकू से कर दी पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
पाली। पाली शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र के नए बस स्टैंड के सामने बजरंगवाड़ी में एक युवक ने आपसी कहासुनी को लेकर अपनी पत्नी पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी मौके से भाग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया। शव बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
नया बस स्टैंड चौकी प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि ताराचंद ओड़ पुत्र तेजा राम के घर पर उसकी पत्नी उषा ओड़ सुबह करीब 5:45 बजे खाना पका रही थी। इस दौरान उसकी पति से कहासुनी हो गई। पति आक्रोशित हो गया और धारदार चाकू से उसके गले पर वार कर दिया।
इससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद पति मौके से भाग गया। उसके दोनों बच्चे चिल्लाए तो मोहल्ले वासी मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पति को सोजत रोड हाईवे पर पीछा कर पकड़ा।
Updated on:
21 Jul 2021 03:47 pm
Published on:
21 Jul 2021 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
