murder of woman in Sendra-Pali: मुंबई से आकर पाली जिले के सेंदड़ा थाना क्षेत्र में सराधना के जंगल में बकरियां चरा रही एक वृद्धा की पत्थर मारकर हत्या करने और उसको नोंच-नोंच कर मांस खाने वाले युवक के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ हैं। युवक में हाइड्रोफोबिया के लक्षण पाए गए हैं। बांगड़ अस्पताल के मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. प्रवीण गर्ग का कहना है कि संभवत: देश में ऐसा पहला मामला होगा, जिसमें रेबीज के मरीज ने किसी को काटकर जान से मार दिया हो।
चिकित्सकों के अनुसार हाइड्रोफोबिया मरीज की कुछ समय में मौत हो जाती है, लेकिन इतने भयानक लक्षण आने के बावजूद यह जीवित है, यह चौंकाने वाली बात है। युवक को बांधकर जोधपुर के एमडीएम रैफर किया गया है। इस युवक ने वृद्धा को खाने के साथ पकड़ने पर पुलिसकर्मियों को भी काटा था।
स्टाफ और पुलिसकर्मियों के लगाया टीका
अस्पताल में आरोपी युवक का उपचार व जांच करने वाले चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ व पुलिसकर्मियों का शनिवार को टीकाकरण किया गया।
शरीर में लम्बे समय तक रेबीज वायरस रहने पर दिखते लक्षण
युवक पानी, हवा व प्रकाश से डर रहा है। जो कि हाइड्रोफोबिया का केस माना जाता है। ऐसे लक्षण जीवन में किसी पागल श्वान ने काटने के बाद रेबीज वायरस लम्बे समय तक उसके शरीर में रहने पर ही नजर आते हैं। उनका कहना है कि ये एक रेयर केस है। रेबीज के कई मामलों आज तक समाने आए है। जिसमें रेबीज से ग्रसित मरीजों ने दूसरों व्यक्तियों पर हमला किया है। लेकिन इस मामले में आरोपी युवक ने वृद्धा की हत्या कर जंगली जानवर की तरह महिला को शिकार समझकर खाया हैं। –डॉ. प्रवीण गर्ग, विभागध्यक्ष, मेडिसिन विभाग, मेडिकल कॉलेज, पाली