
Hyena attack: पाली के सामाजिकी वानिकी अरण्य क्षेत्र देसूरी उपखण्ड के कोटड़ी गांव में एक हाइना (जरख) के हमले से दो ग्रामीण घायल हो गए। उन्हें नाडोल सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद पाली के बांगड़ अस्पताल रेफर किया। सामाजिकी वानिकी देसूरी रेंजर की सूचना पर वनकार्मिक बिशनसिंह व जाप्ता मौके पर पहुंचा।
हाइना के हमले में पकाराम पुत्र खरताराम और देवाराम पुत्र दूदाजी घायल हुए हैं। सामाजिकी वानिकी अरण्य देसूरी रेंजर कानसिंह राइका को कोटड़ी ग्रामीणों से मिली सूचना अनुसार हाइना (जरख) ने एक भैंस पर हमला करने के लिए बाड़े में घुसा। पकाराम पुत्र खरताराम और देवाराम पुत्र दूदाजी ने भैंस को बचाने का प्रयास किया।
तभी हाइना ने उन पर हमला कर दिया। इससे वे दोनों घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को नाडोल सीएचसी पहुंचाया। इस घटना बाद ग्रामीणों में भय का पसर गया। वनकार्मिकों की मानें तो सामाजिकी वानिकी वनक्षेत्र सहित देसूरी से सटे कुंभलगढ़ अभ्यारण्य से वन्य जीवों की बहुतायत से इनकी आवाजाही होती रहती है।
मैं स्वयं मौका मुआयना करने कोटड़ी गया था, ग्रामीणों के बताए अनुसार हाइना लग रहा है। पक्का आंगन होने से पगमार्क नहीं मिल पाए, नाडोल सीएचसी तक घायलों की तलाश की गई नहीं मिले। घायलों को मुआवजा मिले इसकी कार्यवाही की जाएगी।
बिशनसिंह, वन कार्मिक, सिन्दरली चौकी, सामाजिकी वानिकी अरण्य क्षेत्र
यह वीडियो भी देखें
ग्रामीणों ने हाइना को भेड़िया समझ लिया। हालांकि उनकी बताई पहचान से जरख होने की सम्भावनाएं लग रही है, फिर भी वनकार्मिकों को रैकी के लिए पाबंद किया है।
कानसिंह राइका, रेंजर
Published on:
06 Jan 2025 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
