25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब अंशदीप संभालेंगे कोरोना के विरुद्ध जंग की कमान

-पाली जिला कलक्टर दिनेशचंद जैन हुए सेवानिवृत

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

May 01, 2020

अब अंशदीप संभालेंगे कोरोना के विरुद्ध जंग की कमान

अब अंशदीप संभालेंगे कोरोना के विरुद्ध जंग की कमान

पाली। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अंशदीप [ IAS Anshadeep ] अब पाली जिले की कमान संभालेंगे। निवर्तमान जिला कलक्टर दिनेशचंद जैन [ District Collector Dinesh Chand Jain ] गुरुवार को सेवानिवृत हो गए। राज्य सरकार ने देर रात अंशदीप को पाली कलक्टर नियुक्त किया।

गौरतलब है कि एक माह पूर्व बाड़मेर से हटाए गए अंशदीप को राज्य सरकार ने ठीक एक माह बाद पाली में नियुक्त किया है। वे बतौर कलक्टर बाड़मेर के बाद पाली में पद संभालेंगे। वर्तमान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में निदेशक पद संभाल रहे अंशदीप जोधपुर, अलवर व भरतपुर में सीइओ भी रहे हैं। पंजाब मूल के अंशदीप बीटेक है। वे 2013 बैच के आइएएस है।

फिलहाल कोरोना को हराने की चुनौती
करीब एक माह तक लगभग सुरक्षित श्रेणी में रहा पाली अब कोरोना के खतरे में जकड़ रहा है। यहां एक साथ 10 पॉजिटिव आने से खतरा बढ़ गया है। प्रवासियों को भी केन्द्र व राज्य सरकार ने अपने गांवों और शहरों में लौटने की अनुमति दी है। ऐसे में जिले को संक्रमण से बचाए रखने की जिला प्रशासन के समक्ष बड़ी चुनौती है।