25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : आईजी पाली पहुंचे, पुलिस अधिकारी से की चर्चा

- आईजी नवज्याोति गोगाोई ने पाली में पुलिस अधिकारी की ली बैठक

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Apr 30, 2020

VIDEO : आईजी पाली पहुंचे, पुलिस अधिकारी से की चर्चा

VIDEO : आईजी पाली पहुंचे, पुलिस अधिकारी से की चर्चा

पाली। पाली शहर में कोरोना [ Corona virus ] के एक साथ दस मरीज पॉजिटिव [ Corona positive patient ] आने के बाद फीडबैक लेने के लिए गुरुवार को आईजी जोधपुर रेंज नवज्योति गोगोई [ IG Navjyoti Gogoi ] पाली पहुंचे। उन्होंने एसपी राहुल कोटोकी [ SP Rahul Kotoki ], एएसपी रामेश्वरलाल मेघवाल सहित पुलिस अधिकारियों से चर्चा की और निर्देश दिए।

एसपी कोटोकी ने बताया कि दोपहर में आईजी गोगोई सर्किट हाउस पहुंचे। यहां एसपी से पाली में लॉक डाउन की पालना व कर्फ्यू इलाकों के हालात के बारे में चर्चा की। एसपी ने पाली में पुलिस की ओर से किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। इसके बाद आईजी पुलिस अधीक्षक कार्यालय आए। शहर के सभी थानाधिकारियों व पुलिस उप अधीक्षकों के साथ बैठक कर निर्देश दिए। आईजी ने कहा कि हर हाल में पुलिस लॉक डॉउन का पालन करावे और जिन इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है, वहां दिन रात चौकसी कर लोगों को घर में रहने की अपील करें।

साथ ही कफ्र्यूग्रस्त इलाके में लोगों के लिए खाने-पीने और जरूरतमंद के सामान की व्यवस्था भी करावे। एसपी कोटोकी ने पाली के लिए अतिरिक्त जाप्ता मांगा, इस पर आईजी ने शीघ्र अतिरिक्त जाप्ता भेजने का आश्वासन दिया।