
तीन गांवों में अवैध शराब की दुकानें जिम्मेदार ही दे रहे समर्थन
रायपुर मारवाड़। आबकारी विभाग के रिकोर्ड में जिन गांवों में शराब की एक भी अधिकृत दुकान नहीं है वहां भी शराब खुलेआम बेची जा रही है। ये शराब चोरी छुपे नहीं बल्कि शराब की अधिकृत दुकानों की तर्ज पर बेची जा रही है। इस अवैध कारोबार को लेकर जिम्मेदारों ने आंखें मूंद रखी हैं। इससे अवैध शराब तस्करों को अप्रत्यक्ष रूप से खुला समर्थन मिल रहा है। इधर, इन गांवों के ग्रामीणों ने अपने गांव को शराब मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेज प्रभावी कार्रवाई की मांग उठाई है।
क्षेत्र के सबलपुरा, गुडिय़ा, चांवडिय़ा खुर्द में शराब की अधिकृत दुकान नहीं हैं। ये तीनों गांव शराब बिक्री मुक्त गांवों की श्रेणी में आते थे, लेकिन पडोसी गांव के शराब ठेकेदार ने अपनी बिक्री बढाने के लिए इन तीनों गांवों में अवैध ब्रांचें खोल दी। अब हालात ये हैं कि इन तीनों गांवों में शराब की अवैध दुकानों पर खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है।
किसी ने नहीं की कार्रवाई
अवैध शराब बिक्री से परेशान ग्रामीणों ने जिला आबकारी अधिकारी व पुलिस अधिकारियों से इसकी कई बार शिकायत की लेकिन आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया। हालात ये कि हैं ग्रामीणों द्वारा फोन पर हालात बताने के बावजूद आज तक जिम्मेदारों ने इस गांव में कार्रवाई करने का प्रयास तक नहीं किया। जिससे परेशान ग्रामीणों ने आबकारी मंत्री व आबकारी आयुक्त को पत्र भेज कार्रवाई कराने की मांग की है।
शराब मुक्त बने हमारा गांव
इन तीनों गांवों के लोगों की मानें तो अवैध शराब बिक्री से गांव के युवा शराब की लत के शिकार हो रहे हैं। ग्रामीण अपने गांव को पहले की तरह शराब मुक्त बनाना चाहते हैं, लेकिन जिम्मेदारों द्वारा अनदेखी करने से ग्रामीणों का प्रयास सार्थक नहीं हो पा रहा है।
Published on:
31 Oct 2019 02:48 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
