
लहसून की आड़ में शराब तस्करी, लाखों की अवैध शराब बरामद
पाली। पाली की ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने सोमवार को पाली बाइपास पर कार्रवाई करते हुए पंजाब ब्रांड की अवैध शराब से भरा एक कंटेनर पकड़ा। इसमें भरे अवैध शराब के 275 कर्टन जब्त किए। पुलिस ने कंटेनर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब की बाजार कीमत करीब 31 लाख रुपए बताई जा रही है।
ट्रांसपोर्ट नगर थानाधिकारी विक्रम सांदू के अनुसार मुखबिर से इत्तला मिली कि एक कंटेनर से अवैध शराब गुजरात भेजी जा रही है। इस पर पुलिस ने पाली-सोजत बाइपास पर नाकाबंदी करवाई। पुलिस को देखकर कंटेनर चालक भागने लगा, पुलिस ने उसे दबोच लिया। कंटेनर से 275 कर्टन शराब बरामद हुुई। पुलिस ने कंटेनर वाहन चालक पुखराज पुत्र किशनाराम विश्नोई निवासी सांचौर जिला जालोर को गिरफ्तार किया। उसने यह खेप पंजाब से गुजरात ले जाना कबूला। उससे पूछताछ जारी है।
लहसून के कट्टों के बीच शराब की खेप
कंटेनर में लहसून के कट्टे भरे थे। पुलिस ने कंटेनर खोलकर देखा तो लहसून मिला। कट्टे दूर लेने पर उनके बीच शराब की खेप मिली। यह खेप किसने भरवाई और किसके यहां खाली होनी थी, इस बारे में चालक से पूछताछ जारी है।
टीपी नगर पुलिस की एक साल में 9वीं कार्रवाई
ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस पिछले एक साल से लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। पिछले एक साल में टीपी नगर पुलिस की यह नौंवी कार्रवाई है। वहीं इस साल की दूसरी कार्रवाई है।
Published on:
20 Mar 2023 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
