
,
IMD alert : राजस्थान में बिगड़े मौसम के बीच किसी भी समय 70 किलोमीटर की रफ्तार से तूफान आ सकता है। मौसम विभाग ने 20 जिलों के लिए अलर्ट जारी कर चेतावनी दी है कि आंधी-अंधड़ और ओलावृष्टि किसी भी समय शुरू हो सकते हैं। उधर, आंधी-अंधड़ की गतिविधियां 7 जून तक जारी रहने की संभावना है। ऐसे में राजस्थान के लोगों को पहले सप्ताह जून की गर्मी नहीं सताएगी। बात करें नुकसान की तो विद्युत निगम को अब तक करोड़ों का नुकसान हो चुका है। राजस्थान में हजारों पोल टूटकर जमीन पर आ गिरे हैं। यहां तक की एक-दो जगह तो टावर तक धराशायी हो गए। लाइनों की बात करें तो सैंकड़ों गांवों में पिछले दो दिन से बिजली नहीं हैं।
इन 20 जिलों पर असर
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो 30 जून को जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जारौल, सिरोही, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, सवाईमाधोपुर और आसपास के जिलों में भारी आंधी-अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते कुछ जिलों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान और अधिकतर जिलों में 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाओं का जोर रहने की संभावना है। टोंक, बूंदी और सवाईमाधोपुर में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
पाली में भारी अंधड़
पाली जिले में मंगलवार तड़के भारी तूफान ने फिर से तबाही मचाई। तड़के 5 बजे आए भारी तूफान के चलते दर्जनों जंगी पेड़ धराशायी हो गए और गांवों में बिजली के पोलों को काफी नुकसान पहुंचा है। कई जगह पोल उखड़ कर घरों पर जा गिरे। ग्रामीणों इलाकों में मवेशियों के मरने की भी सूचनाएं लगातार आ रही हैं।
पश्चिमी विक्षोभ का असर 7 जून तक
केरल में मानसून का 4 जून को प्रवेश हो सकता है। उधर, राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर 7 जून तक रहने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने 2 जून तक बारिश का यलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके चलते अलवर,भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में बारिश व आंधी-अंधड़ जारी रह सकता है।
Updated on:
30 May 2023 01:24 pm
Published on:
30 May 2023 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
