पाली

IMD Alert: अगले 2 दिन फिर रौद्र रूप दिखाएगा मानसून, राजस्थान में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी, रहें सावधान

Red Alert For Extremely Heavy Rain: मौसम विभाग ने 30 जुलाई को बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ में अतिभारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Jul 29, 2025
फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान के कई जिलों में मानसून की भारी बारिश हो रही है। इससे जनजीवन बेहाल हो चुका है। खासतौर से प्रदेश के हाड़ौती क्षेत्र में भारी वर्षा का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार अतिभारी बारिश और भारी बारिश का दौर 30 और 31 जुलाई को भी जारी रहने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने 30 जुलाई को बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ में अतिभारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू और हनुमानगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

ये भी पढ़ें

Monsoon: आसमान से बरसी आफत, रामगंजमंडी में 10 इंच बारिश, चम्बल में उफान के कारण कोटा से धौलपुर तक अलर्ट जारी

31 जुलाई के लिए अलर्ट

इसी तरह 31 जुलाई को अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर और टोंक में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, राजसमंद, सीकर, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और पाली में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

1 अगस्त को मिलेगी राहत

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी पूर्वी व उत्तर पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 29-30 जुलाई को भारी व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। 31 जुलाई को उदयपुर, भरतपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं। राज्य में बारिश की गतिविधियों में 1 अगस्त से कमी दर्ज होने तथा कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

यह वीडियो भी देखें

जवाई बांध देखने उमड़े

वहीं पश्चिमी राजस्थान व पाली जिले के सबसे बड़े जल स्रोत जवाई बांध में लगातार जल आवक होने के साथ ही बांध देखने पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी। सावन माह में परशुराम महादेव दर्शनार्थ आने वाले व पाली, जालोर क्षेत्र से भी लोग बड़ी संख्या में जवाई बांध पहुंचे। हवामहल व मुख्य जवाईबांध गेट की तरफ और गुलाब गार्डन में दिन भर सैलानियों की चहल पहल रही।

सैलानियों ने हवामहल, मोती महल, डाक बंगला समेत विभिन्न स्थलों पर मोबाइल कैमरे से सेल्फी ली। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पाली में मंगलवार को मेघगर्जन व वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद मेघगर्जन, भारी बरसात व वज्रपात का येलो अलर्ट है। जिले में 1 अगस्त के लिए कोई चेतावनी नहीं दी है।

ये भी पढ़ें

Rain Yellow Alert: मौसम विभाग ने दी 90 मिनट में राजस्थान के 13 जिलों में बारिश की चेतावनी

Also Read
View All

अगली खबर