10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rain Yellow Alert: मौसम विभाग ने दी 90 मिनट में राजस्थान के 13 जिलों में बारिश की चेतावनी

IMD Rain Alert: मौसम विभाग की ओर से पाली में सोमवार को बरसात का अलर्ट जारी किया है। जिले में 31 जुलाई तक भारी बरसात, वज्रपात व मेघगर्जन की संभावना है।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rakesh Mishra

Jul 28, 2025

Rain Yellow Alert

फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान में मानसूनी बरसात का क्रम लगातार जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने डेढ़ घंटे के भीतर जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, कोटा, पाली, टोंक, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और झालावाड़ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 20-30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।

पाली में अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से पाली में सोमवार को बरसात का येलो अलर्ट जारी किया है। जिले में 31 जुलाई तक भारी बरसात, वज्रपात व मेघगर्जन की संभावना है। पाली में कई स्थानों पर 51 से 75 प्रतिशत तक बरसात की संभावना है। मौसम विभाग जयपुर के अनुसार मध्य प्रदेश के ऊपर बना अवदाब कमजोर होकर स्पष्ट कम दबाव के क्षेत्र में बदल गया है। इससे जोधपुर, जयपुर, अजमेर संभाग में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

जवाई बांध में पानी बढ़ा

पाली जिले के सबसे बड़े जवाई बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में बरसात होने से तेजी से पानी बढ़ा। बांध में सुबह से शाम तक 220 एमसीएफटी से अधिक पानी की आवक हुई। बांध का गेज रात नौ बजे को 38.30 फीट हो गया। बांध में रात नौ बजे 2848.80 एमसीएफटी पानी था। बांध में 2557 क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी।

जिले के दूसरे सबसे बड़े बांध सरदारसमंद में भी पानी की आवक बढ़ने से चादर तेज हो गई। हेमावास बांध पर भी चादर तेज हो गई। इससे किसानों में खुशी की लहर है। इन दोनों बांधों से बड़े क्षेत्र में सिंचाई का पानी मिलने से फसलें लहलहाएंगी। हेमावास बांध लगातार तीसरी बार व सरदारसमंद दूसरी बार ओवरफ्लो हुआ है।

यह वीडियो भी देखें

नदी नाले उफान पर

जिले के गोडवाड़ व अरावली की वादियों में बरसात से नदी-नालों में पानी की आवक हुई। जिले के गलदेरा, मीठड़ी, सरदारसमंद, कंटालिया, बाणियावास, रायपुर लुणी, गिरीनंदा, खारड़ा, बांडी नेहड़ा, गिरोलिया, सादड़ी, मालपुरिया कानावास, लाटाड़ा, मुथाणा, काणा, राजपुरा, केसूली, फूलाद, जोगड़ावास प्रथम व द्वितीय, सेली की ढाणी, लोहिड़ा, वायद बांध पर चादर चल रही है।