
स्वच्छता सर्वेक्षण में सुधरी रैंकिंग, देश में 150वें स्थान पर आया पाली का नाम...
पाली. स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश भर में 2018 में किए गए सर्वेक्षण के परिणामों की घोषणा ने पाली को काफी राहत दी है। पाली देश के प्रथम 100 शहरों में तो अपना स्थान नहीं बना पाया। लेकिन, पिछले साल की तुलना में जरूर सफलता हासिल की है। हालांकि, राज्य में नगर पालिका व नगर परिषद स्तर पर पाली ने पहला स्थान प्राप्त कर बाजी मारी है। इधर, देश भर की बात करे तो इंदौर लगातार दूसरी बार सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया, जबकि राजधानी की श्रेणी में मुम्बई को स्वच्छता के मामले में देश में पहला स्थान मिला। उत्तर प्रदेश का गोंडा सबसे गंदा शहर माना गया है।
देश में पाली का कद बढ़ा
वर्ष 2017 के सर्वे में पाली का देश में 186 स्थान पर था। जबकि इस बार के सर्वे में पाली 150वें स्थान पर रहा। रैंकिंग सुधरने से पाली का राज्य सहित देश में कद बढ़ा।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के प्रमुख तथ्य
स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 शहरी भारत में स्वच्छता का आंकलन करने वाला अखिल भारतीय अभ्यास था। जिसमें चार जनवरी से 10 मार्च 2018 तक 4203 शहरों का सर्वेक्षण किया गया। इस रैंकिंग में मध्यप्रदेश का शहर इंदौर प्रथम स्थान पर रहा। भोपाल दूसरे व चंडीगढ़ तीसरे स्थान पर रहा। सर्वेक्षण में झारखंड को सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस शहर बताया गया। पिछले वर्ष दो हजार शहरों का सर्वेक्षण किया गया था, लेकिन इस बार 4203 शहरों का सर्वेक्षण किया गया।
ये थी सर्वेक्षण की मंशा
इस सर्वेक्षण का उद्देश्य देश भर में शहरों की स्वच्छता स्तर का आंकलन करना था। इस पर पुरस्कार का प्रावधान है, तो खराब प्रदर्शन करने वाले शहरों के नामों की घोषणा भी की गई। केन्द्र सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के लिए वित्तीय वर्ष 2014-15 से लेकर अब तक बजट में करोड़ों रुपए आवंटित किए। अभियान की जमीनी हकीकत जानने के लिए प्रति वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण आयोजित किया जाता है।
सर्वे में ये बने आधार
- सेवा स्तर पर हुई प्रगति
- टीम द्वारा प्रत्यक्ष निरीक्षण
- नागरिकों का फीडबैक
शहरवासी हो रहे जागरूक
शहरवासी स्वच्छता को लेकर जागरूक हो रहे है। उसी का नतीजा है कि पाली की देश में इस बार रैंकिंग सुधरी है। अगले वर्ष इससे भी बेहतर प्रदर्शन कर रैंकिंग और सुधारेंगे।
- महेन्द्र बोहरा, सभापति नगर परिषद, पाली
Published on:
24 Jun 2018 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
