
15 दिन बाद भी नहीं खुली वारदात : गुस्साए व्यापारी, तखतगढ़ बंद रखने की चेतावनी
पाली/तखतगढ़। कस्बे के बैंक ऑफ बड़ौदा [ Bank Of Baroda ] में एक पखवाड़े पूर्व छत काटकर लॉकर रूम के दस लॉकर तोडकऱ लाखों रुपए के जेवरात चुरा ले जाने की वारदात का 15 दिन बाद भी खुलासा नहीं हो पाया है। इससे आक्रोशित व्यापारियों ने मंगलवार को पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर सात दिन का अल्टीमेटम दिया है। सात दिन में वारदात का खुलासा नहीं होने पर व्यापारियों ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए तखतगढ़ कस्बा बंद करने की बात कही है।
चोरी की घटना को लेकर कस्बे के व्यापार मण्डल ने आठ फरवरी को पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर के नाम ज्ञापन सौंप कर सात दिनों में आवश्यक कार्रवाई कर चोरों को पकडऩे की मांग की थी, लेकिन घटना के 15 दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई।
मंगलवार को व्यापार मण्डल के पदाधिकारी और कस्बे वासियों ने रामदेव मन्दिर में बैठक कर एक बार पुन: सुमेरपुर सीओ रजत विश्नोई को ज्ञापन सौंप कर चोरों को पकडऩे की मांग की और दुबारा सात दिन का अल्टीमेटम दिया। पुलिस का कहना है कि अलग अलग राज्यों में टीमें भेजी हुई है, जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे।
पुलिस के जवाब से संतुष्ट नहीं व्यापारी
तखतगढ़ व्यापार मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र चांदोरा ने बताया कि वारदात के खुलासे को लेकर पुलिस से संतोषजनक जवाब नहीं मिला। पुलिस प्रशासन सात दिन के भीतर चोरों को पकडऩे में नाकाम रहा तो आगामी 2 मार्च को सम्पूर्ण तखतगढ़ बंद रखने का निर्णय किया गया है।
इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा, पार्षद डॉ चंदन मल गांधी, देवा राम चौधरी, वागा राम कुमावत, दलपत सिंह, रमेश राठौड़, सुधीर सिंह, कमलेश रावल, राजू रावल, लक्ष्मण कुमार घांची, शेष मल कुमावत व व्यपार संघ के अन्य पदाधिकारी और कस्बे वासी मौजूद रहे।
Published on:
22 Feb 2022 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
