19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटाखों की चिंगारी से पाली में आगजनी की घटनाएं, एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर लगी आग, दौड़ती रही दमकलें

शहर के राजेन्द्र नगर विस्तार में एक टेंट के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Nov 02, 2024

पटाखों की चिंगारी से पाली में आगजनी की घटनाएं, एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर लगी आग, दौड़ती रही दमकलें

पाली के राजेन्द्र नगर विस्तार स्थित एक टेंट गोदाम में लगी आग पर काबू पाते दमकलकर्मी।

पाली। दीपावली पर्व पर शहरवासियों ने जमकर आतिशबाजी की। दो दिन में पटखों की चिंगारी व अज्ञात कारण के चलते कई स्थानों पर आगजनी की घटनाएं भी हुई। शहर के राजेन्द्र नगर विस्तार स्थित एक टेंट गोदाम में भीषण आग लग गई। जिससे लाखों का नुकसान हुआ। इस दौरान नगर निगम व रिको की दमकलें दौड़ती नजर आई।

नगर निगम के दमकल विभाग के अ​धिकारी रामलाल गहलोत ने बताया कि दीपावली पर्व के चलते शुक्रवार व शनिवार को पटाखों की चिंगारी व अज्ञात कारण के चलते करीब एक दर्जन से अ​धिक स्थानों पर आगजनी की घटनाएं हुई। शहर के राजेंद्र नगर विस्तार स्थित कन्हैया टेंट हाउस के गोदाम में अज्ञात कारण के चलते भीषण आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची चार दमकलों की सहायता से करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया। टेंट हाउस के संचालक माणकलाल शर्मा ने बताया कि टेंट गोदाम में लगी आग में सारा सामान जलकर राख हो गया। जिससे लाखों रुपयों का नुकसान हो गया।

इन स्थानों पर भी लगी आग

आगजनी के चलते शहर के मंडिया रोड स्थित एक फैक्ट्री के बॉयलर में आग लग गई। दमकल गाड़ी ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। इसी तरह से मानपुरा भाखरी रोड स्थित आदेश्वर नगर के एक तीसरी मंजिल के मकान में आग लग गई। जिससे मकान का फर्निचर, रसोई का सामान आ​दि जल गए। दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। शहर के मंडिया रोड स्थित हरिओम होटल के निकट लकड़ी के एक गोदाम में आग लग गई। शेखावत नगर में एक खाली प्लाट में जमा कचरे में आग लग गई। पुराना बस स्टैंड के निकट बालिया स्कूल परिसर की दीवार के पास कचरे में आग लगी। गिरादड़ा गांव में एक खेत की बाड़ में आग लग गई। रोहट पंचायत समिति के लाम्बड़ा गांव में एक खेत की बाड़ में आग लग गई। मादड़ी गांव में मकान की बाड़ में आग लगने से वहां पड़ा पांच ट्रोली चारा जल गया। रेलवे स्टेशन स्थित झूलेलाल मंदिर में आग लग गई। यहां तस्वीर व अन्य सामान जल गया। चीमनपुरा में एक मोबाइल टॉवर में आग लग गई। जिस पर दमकल गाड़ी ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया।

आग बुझाने में इनका रहा सहयोग

दमकल अ​धिकारी गहलोत ने बताया कि शहर में एक दर्जन अ​​धिक स्थानों पर आगजनी की घटनाएं हुई। दो दिनों में अलग-अलग स्थानों पर लगी आग पर काबू पाने में फायरमैन व वाहन चालक पारस गहलोत, भवानी सिंह, रोहित, सुमन, भरत आदिवाल, रतन, सत्यनारायण, धर्मेन्द्र, महेन्द्र, जगदीश, सुरेश, कमलेश, रविन्द्र, मनोज, दीपक, महेन्द्र सिंह, भंवरलाल, रेखादेवी, कमलकिशोर व नरेन्द्र के साथ रिको दमकल के महेन्द्र सजाड़ा, रमेश चौधरी, पवन, नवीन, और संजय ने आग बुझाने में सहयोग किया।