16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : स्वाधीनता दिवस पर जिले में शान से लहराया तिरंगा

-कोरोना महामारी व बारिश के चलते जिलेवासियों ने उत्साह से मनाया स्वाधीनता दिवस-पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम किए स्थगित

3 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Aug 15, 2020

VIDEO : स्वाधीनता दिवस पर जिले में शान से लहराया तिरंगा

VIDEO : स्वाधीनता दिवस पर जिले में शान से लहराया तिरंगा

पाली। Independence Day 2020 celebrated in Pali district : कोरोना महामारी [ Corona epidemic ] व बारिश के चलते जिलेवासियों ने स्वाधीनता दिवस का पर्व सादगीपूर्वक मनाया। बांगड़ स्टेडियम [ Bangar Stadium ] में अयोजित जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह सुबह 9 बजे ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ। जहां राष्ट्रगान [ National anthem ] के साथ जिला कलक्टर अंशदीप [ District Collector Anshdeep ] ने तिरंगा फहराया। जिले में कोरोना संक्रमण के कारण योग्यता प्रमाण पत्र अथवा पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया।

सादगीपूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
मारवाड़ जंक्शन। कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र मे स्वतंत्रता दिवस सादगीपूर्वक मनाया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मारवाड़ जंक्शन में आयोजित उपखंड स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी पुष्पाकंवर सिसोदिया ने राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच जयानगेन्द्र सिंह गुर्जर ने की। इस दौरान सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में राष्ट्रगान हुआ।

समारोह के दौरान विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। कोरोना महामारी के चलते अन्य सभी कार्यक्रमों को स्थगित किया गया। इस मौके पर नायब तहसिलदार पीरुलाल जिनगर, विकास अधिकारी किशनसिंह राठौड़, थाना प्रभारी गोपाल बिश्नोई, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी शंकरसिंह उदावत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नगेन्द्रसिंह गुर्जर, ग्रामविकास अधिकारी आशुतोष आढ़ा, प्रधानाचार्य सुशील कुमार तोमर, भंवरसिंह राजपुरोहित, शारिरीक शिक्षक नरेश चौहान, मिश्रिलाल बंजारा, सोनू जैन, शहनाजबानो, हेमंत गेहलोत, मोहमद हारून, विनोद जिनगर, चिमनसिंह गुर्जर, यादवेन्द सिंह पंवार, दिनेशसिंह मीणा, देवाराम चौधरी, नटवरलाल, नारायणलाल, रमेशकुमार गुर्जर सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

रिमझिम बारिश के साथ हुआ ध्वजारोहण
रास। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को प्रधानाचार्य मदनलाल नवल की अध्यक्षता व सरपंच ज्योति महावर के मुख्य आतिथ्य में रिमझिम बारिश के बीच उत्साह व उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। ध्वजारोहण सरपंच ज्योति महावर ने किया। इस मौके पर रामदेव महावर, सत्यनारायण वैष्णव, नेमीचंद, हीरासिंह, उषा भारद्वाज सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।

उपखंड अधिकारी ने फहराया तिरंगा
बाली। स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ पर उपखंड अधिकारी श्रीनिधि बीटी ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। महाविद्यालय के छात्रों के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। फालना में नगर पालिका खुडाला-फालना की अध्यक्ष सुनीता गुर्जर व अधिशासी अधिकारी मनोहरलाल जाट के सानिध्य में ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ। तेज बारिश के बावजूद लोगों ने समारोह में हिस्सा लिया।

उत्साह से मनाया स्वतंत्रता दिवस
पावा। तखतगढ़ नगरपालिका सहित ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार को स्वतंत्रा दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। तखतगढ़ कस्बे के संघवी केसरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित समारोह में पालिकाध्यक्ष रंजना कुमारी व प्रधानाचार्य कपूरचंद परिहार एवं वरिष्ठ लिपिक रतनलाल ने तिरंगा फहराया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य परिहार ने देश के बलिदान देने वालों को 2 मिनट की श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पौधे लगाकर पर्यावरण का संदेश दिया। इधर, तखतगढ़ पटवार भवन पर स्वतंत्रता दिवस पर आरआई फूलाराम मीना के सानिध्य में ध्वजारोहण किया गया। पटवारी मालमसिंह, मनोज नामा, जब्बरसिंह तरवाड़ा, दिनेश मेवाड़ा, वीराराम चौधरी, जोगाराम मेघवाल, हेमाराम टाक, अशोक व्यास, नेनाराम चौधरी तलसाराम चौधरी आदि मौजूद थे। इस मौके पर किसानों ने कुर्सी भेंट की।

तिरंगे को दी सलामी
बाबरा। स्वाधीनता दिवस पर उल्लास के साथ तिरंगा ध्वज फहराया गया। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संस्था प्रधान नंदलालसिंह जोधा ने ध्वजारोहण किया। समारोह में समाजसेवी देवेन्द्रसिंह गोपालपुरा, निवर्तमान उपसरपंच कप्तानसिंह, ग्राम विकास अधिकारी सत्यनारायण टेलर, समाजसेवी देवेन्द्रपालसिंह जोधा के आतिथ्य में औंकार सिंह जन कल्याण ट्रस्ट व ग्राम पंचायत की ओर से द्वारा कोरोना योद्धाओं को प्रसस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह पर प्रदान कर सम्मानित किया।

कस्बे के जय अम्बे माध्यमिक विद्यालय में संस्था प्रधान अशोक कुमार व्यास की अध्यक्षता में बाबरा चौकी से मुख्य आरक्षी उमराव खान ने ध्वजारोहण किया। विशिष्ठ अतिथि आरक्षी प्रकाशचंद रहे। कस्बे के ग्राम पंचायत, चिकित्सा केन्द्र, बाबरा चौकी में ध्वजारोहण किया। रास थाने में थानाप्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने ध्वजारोहण कर पुलिस जवानों ने तिरंगे ध्वज को सलामी दी।