19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात साल पहले पाली से किया था गिरफ्तार, अब आतंकी करार, आजीवन कारावास की सजा

- चुड़ीगर मोहल्ले में रहता था आंतकी, मोहल्ले में शांति

1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Mar 31, 2021

सात साल पहले पाली से किया था गिरफ्तार, अब आतंकी करार, आजीवन कारावास की सजा

सात साल पहले पाली से किया था गिरफ्तार, अब आतंकी करार, आजीवन कारावास की सजा

पाली। पाली शहर के प्यारा चौक क्षेत्र के पुराना चुड़ीगर मोहल्ला निवासी वकार अजहर पुत्र मोहम्मद तस्लीम रजा को सात साल पहले एटीएस व एसओजी गिरफ्तार कर जयपुर ले गई थी। तब से इस मामले की ट्रायल कोर्ट में चल रही थी। मंगलवार को वकार अजहर को कोर्ट ने आतंकी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इस फैसले की खबर उसके मोहल्ले में कोई असर नहीं दिखा। वकार के घर वाले पूरे दिन घर में ही रहे। मोहल्ले में शांति रही। फैसले के बाद खुफिया एजेसिंया व पुलिस अलर्ट दिखी।

इंजीनियर की पढ़ाई कर रहा था, 2014 में किया था अरेस्ट
जानकारों की माने तो वकार अजहर इंजीनियर की पढ़ाई जयपुर में कर रहा था। वर्ष 2014 में एटीएस और एसओजी ने उसे पाली स्थित मकान से अरेस्ट किया था। प्रदेश के जोधपुर व सीकर क्षेत्र से वकार सहित 13 जनों को गिरफ्तार किया था। इन पर आरोप था कि इन्होंने राजस्थान में आतंकी गतिविधियों की साजिश रची और बम बनाने का काम शुरू किया। सिमी जो कि प्रतिबंधित संगठन है, उससे जुड़े हुए थे। ये किसी साजिश को अंजाम दे पाते, इससे पहले ही एंटी टेररिस्ट स्क्वाइड और स्पेशल आपरेशन ग्रुप ने इन 13 युवकों को दबोच लिया। मामले में बीते सात साल से कोर्ट में ट्रायल चल रहा था। आखिरकार उसे आतंकी करार दिया गया।

गोपालगढ़ कांड से था नाराज
वकार अजहर व गिरफ्तार हुए उसके साथी गोपालगढ़ में हुई पुलिस फायरिंग से नाराज थे। वे इसका बदला लेना चाहतो थे। गिरफ्तारी के समय एटीएस ने वकार का सामान भी जब्त किया गया था। उसकी गिरफ्तारी के समय मोहल्ले में भारी पुलिस जाप्ते के साथ पुलिस पहुंची थी। इस दौरान शहर में सनसनी फैल गई थी। हालांकि मंगलवार को शहर व वकार के मोहल्ले में पूर्णतया शांति का माहौल रहा। उसके परिजनों से सम्पर्क नहीं हो पाया।