27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली-जोधपुर के बीच बनेगा औद्योगिक हब, रेल बस चले तो सुलभ होगा आवागमन

- पत्रिका अभियान- रेल सेवाओं का विस्तार जरूरी

2 min read
Google source verification
पाली-जोधपुर के बीच बनेगा औद्योगिक हब, रेल बस चले तो सुलभ होगा आवागमन

पाली-जोधपुर के बीच बनेगा औद्योगिक हब, रेल बस चले तो सुलभ होगा आवागमन

पाली @ पत्रिका । औद्योगिक विकास और रोजगार के ²ष्टिकोण से महत्वाकांक्षी परियोजना दिल्ली-मुम्बई इण्डस्ट्रीयल कॉरिडोर के तहत रोहट में औद्योगिक कॉरिडोर प्रस्तावित है। मारवाड़ इण्डस्ट्रीयल के नाम यहां दो हजार से ज्यादा उद्योग विकसित होंगे। पहले चरण की कवायद शुरू हो चुकी है। इस लिहाज से पाली-जोधपुर के बीच आवागमऩ बढ़ जाएगा। पाली और जोधपुर से बड़ी संख्या में लोगों का औद्योगिक क्षेत्र में आना-जाना होगा। ऐसे में रेल बस के रूप में रेल सेवाओं का विस्तार जरूरी हो गया है।

कॉरिडोर से कम होंगे फासले

औद्योगिक कॉरिडोर पाली और जोधपुर के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यहां बड़ी संख्या में उद्योग विकसित होने से दोनों शहरों का तेजी से विकास होगा। कॉरिडोर के आसपास का इलाका आवासीय इलाके के रूप में भी विकसित होगा। इससे आवागमन के साधनों की जरूरत पड़ेगी। पाली जोधपुर के बीच रेल बस चलने से यह आवागमन आसान हो सकता है। क्योंकि रेल बस पाली जोधपुर के बीच चले तो यह रोहट, लूणी स्टेशन पर भी रूकेगी, लोगों को वहां पहुंचना आसान हो जाएगा। फिलहाल लोग बसों में अधिक किराया देकर यात्रा करने को मजबूर है।

पाली इसलिए मांग रहा रेल बस

पाली व जोधपुर के बीच की दूरी 75 किलोमीटर है। यहां रोजाना कई सरकारी व निजी कर्मचारी आवागमन करते है। ढाई हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं। अधिकांश यात्री बसों व निजी वाहनों से यात्रा करते है। एक तय समय में रेल बस पाली व जोधपुर के बीच चलाई जाए तो अपडाउन करने वालों व अन्य यात्रियों को बड़ी राहत मिल सकती है। साथ ही पाली जोधपुर के बीच रोहट के पास जो औद्योगिक हब बनाने की योजना चल रही है, इसको देखते हुए भी रेल बस उपयोगी साबित होगी। रेल बस शुरू होने से यात्रियों को सुरक्षित सफर भी मिल सकेगा, खासकर औद्योगिक हब में काम करने वाली महिलाओं को सुलभ यात्रा का मौका मिलेगा। इसलिए पाली के लोग रेल बस की मांग उठा रहे हैं।