
फालना में उद्योग समागम : पर्यटन उद्योग की पाली में असीम संभावनाएं
पाली. जिला उद्योग केन्द्र एवं एमएसएमई विकास संस्थान जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला उद्यम समागम कार्यक्रम 2020 के अन्तर्गत होटल एवं पर्यटन विकास के लिए उद्योग मण्डल फालना परिसर में बुधवार को जिला कलक्टर दिनेश चंद जैन द्वारा उद्योग समागम कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। समागम में एकत्रित उद्यमियों और विशेषज्ञों ने बताया कि पाली में पर्यटन, होटल, हस्तशिल्प जैसे उद्योगों की अपार संभावनाएं है।
कार्यक्रम के दौरान फालना उद्योग मण्डल के अध्यक्ष रामकिशोर गोयल ने उद्यमियों को होटल एवं पर्यटन के बारे में विपुल संभावनाओं से अवगत कराया। उन्होंने होटल व पर्यटन विकास में आ रही बाधाओं को दूर करने के संबंध में जिला कलक्टर से सहयोग के लिए अनुरोध भी किया गया। महाप्रबंधक रज्जाक अली ने राज्य सरकार की उद्योगों से जुड़ी योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सरकार उद्योगों में बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद करेगी। कार्यक्रम के दौरान इस दौरान बतौर विशिष्ट अतिथि चेयरमैन श्रीमती सुनिता गुर्जर, सेवानिवृत मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर, उपखण्ड अधिकारी श्रीनिधि बीटी एवं संयुक्त निदेशक उद्योग सीबी नवल मंचासीन रहे। कार्यक्रम के दौरान पर्यटन उद्यमी अजयसिंह धामली, रघुराजसिंह राणकपुर, बहादुरसिंह खालसा, गजेन्द्रसिंह पैरवा, महेन्द्रप्रतापसिंह भंवरानी समेत बड़ी संख्या में उद्यमी मौजूद रहे।
प्रदर्शनी में झलका पाली का हुनर
फालना उद्योग परिसर में 20 सरकारी तथा 30 निजी औद्योगिक ईकाइयों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। जिले के मशहूर उत्पाद पाली की चूडिय़ां, फालना का छाता उद्योग, रानी के कृषि संसाधन, सुमेरपुर के खाद्य आधारित उद्योग एवं मिट्टी के कलात्मक आकृति के उत्पाद, पाली के कॉटन वस्त्र आइटम, तखतगढ़ की जूतियां, स्टोन के कलात्मक आकृतियों के उत्पाद एवं कोलीवाड़ा की हस्त निर्मित ईकाइयों ने भाग लेकर अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। उद्घोषक पारस भाटी अंजाना ने विभागीय योजनाओं के बारे बताया नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया। बगड़ी की हाथ करघा वस्त्र इकाई ने सूती वस्त्रों के बारे में जीवन्त प्रदर्शन किया। नोबल स्कूल के विद्यार्थियों नेपेण्टिंग एवं चित्रकला की प्रतियोगिता में भाग लिया।
निवेश प्रोत्साहन योजना से अवगत कराया
जिला कलक्टर दिनेशचन्द जैन ने कहा कि उद्यमी दृढ़ संकल्प के साथ जिले में उद्योग लगाने के लिए आगे आएं। प्रशासन उद्यमियों की सहायता के लिए तत्पर है। जिला कलक्टर ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर उत्पाद के बारे में जानकारी ली। तकनीकी सत्र के दौरान उद्योग विभाग की राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019 एवं मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना का प्रदर्शन कर जानकारी दी गयी । सेवानिवृत वन अधिकारी राहुल भटनागर ने पर्यटन व होटल विकास की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। कुम्भलगढ़ जवाई, टाडगढ़ व रावली क्षेत्र के वन्य अभ्यारण की विविधता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में होटल इकाइयों को बढ़ावा दिया जाए ताकि पर्यटकों का आवागमन हो सके।
Updated on:
19 Feb 2020 10:41 pm
Published on:
19 Feb 2020 10:40 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
