26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कबड्डी प्रतियोगिता में हुए रोचक मुकाबले, हूटिंग कर दर्शको ने बढ़ाया मनोबल…

जूनियर पाली जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता

2 min read
Google source verification
Kabaddi Competititon

पाली.

जिला कबडड्ी एसोसिएशन की ओर से बांगड़ स्टेडियम में चल रही दूसरी जूनियर पाली जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बुधवार को रोचक मुकाबले हुए। दर्शकों ने खिलाडि़यों का हुटिंग कर उत्साह बढ़ाया। यहां पहले मैच में लाणेरा क्लब ने महावीर इलेवन क्लब को 15 अंक से हराया। इसी तरह जय भवानी-ए क्लब ने ओम बन्ना क्लब को 31 अंक, जगमालपुरा क्लब ने मामोजी क्लब को 27 अंक, पंतजलि स्पोर्टस क्लब ने निम्बाड़ा 11 को 25, जय भवानी-ए क्लब ने सिन्धी क्लब को 31 अंक, जगदम्बा क्लब ने लाणेरा क्लब को 27 अंक से हराया।

सेमीफाइनल में जीत कर फाइनल में बनाई जगह

सेमीफाइनल का पहला मुकाबला जय भवानी-ए क्लब एवं जगमालपुरा क्लब के बीच हुआ। इसमें जगमालपुरा ने रोमांचक मुकाबले में 4 अंक से विजय प्राप्त की। दूसरा सेमीफाइनल में पंतजलि स्पोर्टस क्लब एवं जगदम्बा क्लब के बीच खेला गया। इसमें पंतजलि स्पोर्टस क्लब 10 अंक से विजयी रहा। बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला पंतजलि स्पोर्टस क्लब एवं जगमालपुरा क्लब के बीच गुरुवार सुबह 8 बजे होगा। बालिका वर्ग में महादेव क्लब रेपडावास एवं नेहरु युवा मण्डल चौपड़ा के बीच फाइनल मुकाबला होगा।

ये होंगे अतिथि

समापन समारोह गुरुवार सुबह दस बजे होगा। इसकेमुख्य अतिथि उगमराज सांड होंगे। अध्यक्षता सोमनाथ मण्डल के राधेश्याम चौहान करेंगे। विशिष्ट अतिथि विधि महाविद्यालय के छात्र अध्यक्ष अरुण बंजारा, सोमनाथ युवा मण्डल अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, महिपाल सिंह, मुन्नाकुमार सिंह होंगे। संघ अध्यक्ष मूलसिंह भाटी ने बताया कि समापन समारोह को सफल बनाने के लिए प्रेमसिंह गादेरी, शरीफ , अमरसिंह राठौड़, गोविन्द बी. चौधरी, लालसिंह, अरविन्द सिंह, मोबीन खां आदि जुटे हुए हैं।

शिविर में ले रहे प्रशिक्षण

रोहट. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गाजनगढ़ मेें चल रहे स्काउट गाइड संघ की ओर से प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर के तीसरे दिन बुधवार सुबह प्रशिक्षणर्शियों को दुर्घटना एवं आपातकालीन आपदा प्रंबधन को लेकर डेमो सहित दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के उपचार के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान मंकी ब्रिज, कमाण्डो ब्रिज का प्रदर्शन किया गया। इस मौके सहायक कमिशनर सत्येन्द्र राजपुरोहित, बुद्धाराम, शिवाराम पटेल, लक्ष्मण भूरिया, सवाराम पटेल, देवाराम पटेल, नारायण बालवंशी, मोहनङ्क्षसह राठौड़ आदि मौजूद थे।