International Nurses Day 2023: अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर पाली का मान जयपुर में बढ़ा। पाली के तीन नर्सिंगकर्मियों का जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में पाली के नर्सिंगकर्मी सुगनराम गौड़ के साथ महिला स्वास्थ्य दर्शिका मीता कवातड़ा व महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता कैलाश कंवर का बहुमान किया गया।
इधर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधीन जिले में कार्यरत नर्सिंगकर्मियों की ओर से रोटरी भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य केसी सैनी ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. दीपक वर्मा के मुख्य आतिथ्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. इन्दरसिंह राठौड़ की अध्यक्षता, जयपुर के कैंसर रोग विषेषज्ञ डॉ. राकेश गुप्ता के विषिष्ट आतिथ्य में जिले में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले 20 नर्सिंग अधिकारियों का जिला प्रशासन व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में 50 से अधिक सेवानिवृत नर्सिंगकर्मियों का भी बहुमान किया गया।
सेवा की सीख
सीएमएचओ डॉ. राठौड ने फ्लोरेन्स नाइटिंगल का अनुसरण करते हुए समर्पण भाव से सेवा करने की सीख दी। कैसंर रोग विषेषज्ञ डॉ. गुप्ता ने कहा कि नर्सेज की सेवाएं चिकित्सा विभाग के लिए अति महत्वपूर्ण है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वर्मा ने नाइटिंगल श्रेष्ठ नर्स के साथ समाज सुधारक एवं जनचेतना क्रांतिकारी योद्धा थी। उन्होंने नर्सेज की मांग पर नर्सिंंग कॉलेज परिसर में नाइटिंगल भवन बनवाने का प्रयास करने का आश्वासन दिया।
इनका की बढ़ाया मान
इस दौरान मनोहर रामावत, देवीलाल सांखला का भी भी बहुमान किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन अध्यक्ष जालमसिंह चम्पावत, सह संरक्षक राजेन्द्रसिंह उदावत, कार्यसमिति अध्यक्ष सूर्यपकाश व्यास ने सहयोग किया। राजकीय नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य जेएल पालीवाल ने आभार जताया।
एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र पर दिलाई शपथ
बांगड़ चिकित्सालय स्थित एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र पर सीएमएचओ डॉ. इन्दरसिंह राठौड के मुख्य आतिथ्य में प्रशिक्षणार्थियों को सेवा की शपथ दिलाई गई। इस मौके प्रशिक्षक जिस्मा जोन, मदन गोपाल वैष्णव, पारसमल कुमावत, दिनेश कुमार, महेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।